राज. उच्च मा. विद्यालय सारी में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

झुंझुनू /चिड़ावा:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह एवं पूर्व छात्र सम्मेलन 2020 का हुआ आयोजन । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमर सिंह पचार ने की, विशिष्ट अतिथि  रामसिंह बराला, चन्दगी राम ढेबानिया, उम्मेद बराला, संतोष पचार पूर्व प्रधानाचार्या और आशाराम रहे । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कर्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य अजित सिंह शेखावत द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अशोक गोयल द्वारा किया गया ।


Post a Comment

0 Comments