सबका साथ, सबका विकास का वादा निभाने वाला है बजट: ब्रहम यादव


गुड़गांव 28 फरवरी:: भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सबका साथ सबका विकास का वादा निभाने वाला है। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको आवास उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया है

और इसके लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। सरकार ने प्रदेश में पेयजल और सीवर सिस्टम को सही करने के लिए बजट में काफी धनराशि का प्रावधान किया है। इन विकास कार्यों के होने से गुरुग्राम की पेयजल और सीवर व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इसके अलावा सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भी व्यापक विस्तार करने के लिए बजट में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने हरियाणा का जो नया बजट पेश किया है उसकी पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है और यह बजट पूरी तरह से जनकल्याणकारी है। 

Post a Comment

0 Comments