सैनी युवा जागृति मंच द्वारा मिशन क्राइम फ्री इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष जतिन धनराज को सम्मानित किया


गुरुग्राम:टीम अजेयभारत: आज सैनी युवा जागृति मंच द्वारा सूर्यवंशी महाराजा शुरसैनी जी की जयंती के कार्यक्रम में
सैनी युवा जागृति मंच द्वारा मिशन क्राइम फ्री इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री को सम्मानित किया गया।

जतिन धनराज जी बताया सैनी युवा जागृति मंच ने जो इतना मान सम्मान दिया उसका वह तहदिल से धन्यवाद किया व बताया मिशन क्राइम फ्री एक ऐसा संगठन है जो भ्रस्टाचार से लेकर समाज मे फैलने वाली बुराई व अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ता आया है।इस मौके पर युवा जागृति मंच द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इस कार्यक्रम में लाडवा से भाजपा के पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी जी।गुरुग्राम से मेयर श्रीमती मधु आजाद जी। वार्ड 8 से पार्षद दिनेश सैनी जी।भाजपा के निगरानी कमेटी के चैयरमेन सुमेर सिंह तंवर जी।शिवसेना के जिला अध्यक्ष ऋतुराज जी।
शिवसेना के प्रमुख गौतम सैनी जी।जजपा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई अरुण सैनी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments