झुंझुनू नगरपरिषद के आयुक्त देवीलाल बोचल्या किये गये एपीओ

झुंझुनूं ब्रेकिंग न्यूज़- रोहित कुमार मील को लगाया झुंझुनू नगरपररिषद आयुक्त

झुंझुनू नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या किये गये एपीओ ! प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध बिल्डिंग, अवैध प्लॉटिंग पर आयुक्त मेहरबान इसी बात को लेकर हुए एपीओ । रोहित कुमार मील को लगाया देवीलाल बोचल्या की जगह झुंझुनू नगरपररिषद आयुक्त !  झुंझुनूं नगर परिषद का बहुचर्चित नकारा अफसर नगर परिषद का आयुक्त देवीलाल को एपीओ कर दिया गया है। प्राप्त खबरो के अनुसार ज्यो ही एपीओ की खबर शहर वासियों को मिली त्यों शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि शहर में दर्जनों अवैध निर्माण कार्यो व तीन अवैध कालोनिया जो कि कृषि भूमि में काटी जा रही थी। उन पर भी यह अफसर बड़ा मेहरबान बना हुआ था। इनके कार्यकाल में राजस्व की करोड़ो की चपत लग चुकी है। जो कि एक गभीरं जांच का विषय है। पिछले दिनों भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती अरुणा सिहाग ने भी इस अधिकारी की मनमानी व कार्यशैली को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। तथा इसको यहा से हटाने की मांग की गई। भाजपा के पार्षद बुद्धराम सैनी ने भी आयुक्त पर गभीरं आरोप जड़े थे। सूत्रो के अनुसार आयुक्त देवीलाल एक नकारा अफसर यहा साबित हो चुके थे। झुंझुनूं में कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है। जिसके चलते कांग्रेस की छवि भी धूमिल हो रही थी। इसकी कार्यशैली से कई कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद भी नाराज थे। आयुक्त जबसे आये तब से ही विवादों में  घिरे रहे। कुछ तथाकथित दलाल व चाटूकार उनके इर्दगिर्द मंडराते रहे। इनके कार्यकाल में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनिया कृषि भूमि में लगातार काटी जा रही थी। जिनकी शिकायत समाजिक संगठनों द्वारा करने के बाद भी अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण कारियो पर अंकुश नही लग पा रहा था। जिससे राजकोष को भारी चपत लग चुकी है।



Post a Comment

0 Comments