पीएमओ को अवैध कब्जों एवं पंचायत व अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
जिले की ग्राम पंचायत श्याम नगर के एक ग्रामीण दिनेश ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक शिकायत पत्र भेजकर उक्त पंचायत के सरपंच और पंचायत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की जांच कराने की गुहार लगाई है। 
उक्त ग्रामीण ने ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत भेजकर प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा कि उसने अपने गांव में अवैध कब्जे होने तथा पंचायत के फंड से सरपंच पर अनियमितता बरतने और गौ गोचर भूमि से हरे पेड़ काटने तथा पंचायत की भूमि से मिटटी बेचने की मुख्यमंत्री शिकायत पटल पर अपनी गुहार लगाई थी मगर सरपंच और उसके पति के साथ मिलकर अधिकारियों ने सीएम विंडो पर भेजी गई शिकायत को दबाने तथा हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा उपायुक्त को भी गुमराह करने का काम किया है। 
उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर भेजी गई शिकायतों की एटीआर भी सरकारी पोर्टल पर अपलोड किए बिना उच्चाधिकारियों को उसकी शिकायत को डिस्पोज आॅफ करने की सिफारिश कर दी गई। उसने कहा कि उनकी शिकायतों को लेकर सरकारी तौर पर हुई उपमंडल नागरिक कोसली की जांच में दो बार पंचायत अवैध कब्जों और पंचायत फंड के दुरूपयोग को लेकर नामजद की गई मगर उसके बावजूद उसे अब तक न्याय नहीं मिला। उक्त ग्रामीण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए इस मामले की विजिलेंस से निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई। 
उसने चेतावनी दी कि अगर हरियाणा सरकार ने उसे न्याय नहीं दिया तो वह सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उसका आरोप है कि बीडीपीओ नाहड़ भी इस मामले में मातहत अधिकारियों की साजिश का शिकार हो रहे हैं और उनको गलत तथ्य पेश करके गुमराह किया जा रहा है। इस मामले पर ग्राम सरपंच और बीडीपीओ नाहड़ का पक्ष देर शाम तक प्राप्त नहीं हो पाया है। 

Post a Comment

0 Comments