वांछित अपराधी मनोज बगड़ थाने का है हिस्ट्रीशीटर आरोपी CRPC 290 में चल रहा था फरार ।
झुंझुनूं जिले के टॉप टेन में सुमार पाँच हजार का इनामी बदमाश मनोज कुमार को झुंझुनूं जिले की बगड़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
जयपुर पुलिस महानिदेशक, झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक आई पी एस जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में एवं वर्ताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण नीलकमल मीणा के सुपरविजन में सहायक उपनिरीक्षक थाना इंचार्ज बगड़ सज्जन सिंह मीणा के द्वारा चलाया जा रहा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान जिले के टॉप टेन में वांछित अपराधी व पाँच हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा । वांछित ईनामी अपराधी मनोज कुमार पुत्र रणवीर सिंह जाती जाट उम्र 44 वर्ष निवासी कासीमपुरा थाना क्षेत्र बगड़ को गिरफ्तार करने में क़ामयाबी हासिल की । वांछित अपराधी की धरपकड़ में थाना पुलिस को भरसक प्रयास करने पड़े । ज्ञात रहे कि वांछित अपराधी मनोज कुमार विभिन्न थानों में संगीन मामले है दर्ज । न्यायलयों में विभिन्न प्रकरणों में चल रहा था वांछित । आरोपी को पकड़ने में बिट अधिकारी भंवर लाल की रही स्पेशल भूमिका ।
ये रहे टीम में शामिल :- थाना इंचार्ज सज्जन सिंह के साथ टीम में सुभाष लम्बा, भंवर लाल, अनिल कुमार, सुशील कुमार रहे शामिल ।
0 Comments