अच्छी शिक्षा हासिल करके समाज में परिवर्तन लाएं बेटियां: रितु कटारिया

-परिवर्तन एक प्रयास संस्था ने छात्राओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन

-मिसेज भारत आइकन रितु कटारिया ने छात्राओं को किया जागरुक

गुरुग्राम। टीम अजेयभारत: जिला के गांव सिवाड़ी के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन आवंटित किए गए। इस मौके पर मिसेज हरियाणा एवं भारत आइकन टाइटल विजेता रितु कटारिया ने छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन आवंटित करते हुये सेहत के प्रति जागरुक भी किया।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि माहवारी के दौरान उनके लिए स्वच्छता कितनी जरूरी है। उन्हें इस बात का प्रमुख ख्याल रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं को सफलता के टिप्स भी दिये। खुद शिक्षिका रितु कटारिया ने कहा कि शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को उन्हें अच्छे से ग्रहण करना है। अच्छी शिक्षा लेकर ही बेटियों को समाज में परिवर्तन लाना है। शिक्षा पर जब तक हम पूरा फोकस नहीं करेंगे, सफलता में कहीं न कहीं कमी रहेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षित होना तो बहुत ही जरूरी है। अच्छे-बुरे का ज्ञान भी हमें शिक्षा ही कराती है। हमें अपने घर, समाज, गांव, शहर, प्रदेश और देश में खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। क्योंकि सफलता के लिए मेहनत के सिवाय कोई दूसरा शॉर्टकट नहीं है।

 रितु कटारिया ने बताया कि पटौदी के एसडीएम राजेश कुमार के निर्देशों पर पटौदी खंड के स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन आवंटन का कार्यक्रम चलाया हुआ है। परिवर्तन एक प्रयास ट्रस्ट के इस अभियान में अपना विशेष योगदान देते हुए लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा पर भी ध्यान देगी। एबीआरसी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हर सप्ताह एक स्कूल में इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने इसे अच्छा कदम बताते हुए अपना पूरा सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रोमिला, मोनिका प्राध्यापिका, उषा व अन्य स्कूल स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।

Post a Comment

0 Comments