आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन द्वारा स्पीड स्केटिंग कार्निवाल आयोजित

आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन द्वारा आयोजित

स्पीड स्केटिंग कार्निवाल में आयोजित प्रतिस्पर्धा में स्कोटिश हाई स्कूल ओवरआल तथा आर पी एस स्कूल प्रथम , प्रेसिड़ियम स्कूल  द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल  सैक्टर 84 तृतीय रनरअप रहे

रिपोर्टर योगेशजांगडा:गुरुग्राम  : आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन द्वारा आयोजित  बारहवीं इनविटेशनल स्पीड स्केटिंग कार्निवेल में दस स्कूलों के तीन सौ से अधिक  छाञ छाञाओ ने हिस्सा लिया  जिसमें छाञाओ की भारी संख्या  में उपस्थिति रही।

सैक्टर 56 स्थित स्कोटिश हाई स्कूल  में आल इण्ड़िया  स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन द्वारा  आयोजित बारहवे स्पीड स्केटिंग कार्निवेल में गुणवत्ता की दृष्टि से स्कोटिश हाई स्कूल ने बाजी मारते हुए सभी को जंहा पीछे छौड़ दिया वहीं आर पी एस स्कूल प्रथम , प्रेसिड़ियम स्कूल  द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल  सैक्टर 84 तृतीय रनरअप रहे।आयोजन में 10 स्कूलो ने हिस्सा  लिया तथा 300 सों बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

पांच आयु वर्ग क्लास के रूप में पहला अन्ड़र 4 , दूसरा 4-6 ,तीसरा 6-8, चौथा 8-10,पांचवा ग्रुप10-12 का रहा।आयोजन की अध्यक्षता समाजसेवी मनीष भारद्वाज ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अखिल  भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रभारी  राजीव मित्तल जी रहे तथा अतिथि के रूप में कल्लू प्रधान जी ,आर पी श्रीवास्तव जी, मनोज गर्ग जी, तथा संतोष ठाकुर रहे। सभी विजेताओं  को मैड़ल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित  किया गया

 आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन  के अध्यक्ष विक्रम चौहान के निर्देशन में  संचालित इस आयोजन में कोच बबलू सिंह ,सुमित सिंह , राज सिंह चौहान ,मुकेश कुमार ,मंजू, मीनु ,पुष्पेंद्र राजपूत ,महंदर, राजपूत ,यशपाल , दीपक सिंह, राकेश कुमार की भूमिका  सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments