कामकाजी महिलाओं के लिए बेबी क्रैच सैंटर का उद्घाटन


योगेश जांगड़ा:गुरुग्राम: जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन मनमोहन धांेचक ने जिला न्यायालय में कामकाजी महिलाओं के लिए बेबी क्रैच सैंटर का उद्घाटन किया। यह के्रच जिला न्यायालय परिसर के गेट नंबर-6 के नजदीक स्थित एसबीआई एटीएम के पास बनाया गया है।

इस अवसर पर श्री धांेचक ने कहा कि यह कै्रचे कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय व लघु सचिवालय में बहुत सी कामकाजी महिलाएं आती हैं। जिन महिलाओं के घर बच्चों की देखभाल के लिए कोई भी नही है उनके लिए इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि यहां आने वाली महिलाओं के लिए यह एक एडिश्नल फैसिलिटी सिद्ध होगी जिससे वे काम के साथ-साथ अपने बच्चों की देखभाल रख सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस क्रैचे में टीवी , म्यूजिक सिस्टम ,बेबी फीडिंग एरिया, टाॅय सैक्शन, डायपर चेंज कार्नर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक शुरूआत है और जैसे जैसे लोगों का फीडबैक आएगा उसी अनुरूप सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रदीप चैधरी, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अनिल कौशिक तथा अर्थ सेवियर फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था के फाउंडर रवि कालरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments