योगेश जांगड़ा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:बसन्त पंचमी पर्व के अवसर पर आज बसन्त भोज का आयोजन किया गया । जिसमे "गुरूग्राम मेरा - में गुरूग्राम का" मिशन के अन्तर्गत पर्यावरण को केन्द्रित कर स्वच्छता का सन्देश समाज को दिया गया ।जिसमें समाज के सभी वर्गों से पर्यावरण सुरक्षित रखने अपनी सजग भूमिका निभाने की अपील की गई है।
सैक्टर सात स्थित गौरी शंकर मंदिर में "गुरूग्राम मेरा - में गुरुग्राम का" मिशन द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बसंत भोज का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न संस्थाओं के संचालक आध्यात्मिक, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य महानुभावो को आमंत्रित किया गया। बसंत भोज में परंपरागत रूप से बनने वाले पीले व्यंजनों को परोसा गया। उपस्थित सभी लोगों को अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ते प्रदूषण और वायरस से बचने हेतु मास्क वितरित किए गए। विशेष यह भी रहा कि बसन्त पंचमी की धूम के साथ मास्क भी पीले रंग के वितरित किए गए। मास्क वितरित करके यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा व स्वच्छता आवश्यक है। सभी आगुंतको को केसरिया पटका और चन्दन तिलक कर स्वागत की परम्परा को बखूबी निभाया गया।
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक व कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय सिंहल द्वारा कहा गया कि हमारी संस्कृति हमें पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश देती है। हम उसको भूल रहे हैं। स्वच्छता की देवी मां शीतला गुरुग्राम शहर में स्थित है। इसलिए स्वच्छता हमारे लिए और भी आवश्यक हो जाती है। बसंत पंचमी प्रकृति के खिलखिला कर आने का एक महत्वपूर्ण पर्व है। प्रकृति इस समय में अपने पूर्ण यौवन पर होती है। प्रकृति का ये यौवन देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। और ऐसा लगता है कि जैसे तन से सभी रोग दूर हो गए। अतः पर्यावरण की रक्षा का संदेश बसंत पंचमी का संदेश है।
बसंत भोज में प्रमुख रूप से प्रख्यात शिक्षाविद डा. अशोक दिवाकर, डॉ इंदु जैन, पूर्वांचल समाज के संरक्षक जय जय राम सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघचालक श्री वेद मंगला, सिद्धेश्वर स्कूल समिति के चेयरमैन रामअवतार बिट्टू, रंगकर्मी अर्जुन वशिष्ठ वरिष्ठ, पत्रकार अनिल आर्य, आदित्य राज, बी पी पाण्ड़ेय ओडीसी नृत्यांगना वाणी माधव तथा आयुर्वेदाचार्य ड़ा सुनील आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी सक्सेना, मीनाक्षी आर्य,राजीव मित्तल, चेतन शर्मा, राम बहादुर सिंह, मोहनीश लारोइया, सीमा शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।
मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में गविश द्विवेदी, विक्रम चौहान , दीपक वशिष्ठ , , सचिन जिन्दल , गौरव अरोरा , दीपक जासौरिया, प्रियव्रत भारद्वाज , सौरभ वशिष्ठ , मन जीत कटारिया , अमरजीत , ब्रजेश सिंह , राव अजीत , अमित हिन्दू , गीरीश सिंगला ,अनूप वशिष्ठ , ड़ा अमृता अरोरा , मीनाक्षी जासौरिया , राकेश कुमार सिंह , अंकित गर्ग , आकाश गर्ग , सुमित कपूर , देवेन्द्र सिंह , रामायण यादव , सौरभ अग्रवाल समेत अनेको गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
0 Comments