शिक्षा मंत्री ने फिता काटकर किया होटल रॉयल पैलेस का शुभारंभ



फतेहपुर 16 फरवरी  शेखावाटी ।।रविवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह, डोटासरा  फतेहपुर में एक निजी कार्यक्रम में।  होटल रॉयल पैलेस के उद्घाटन समारोह में पहुंचे हुए थे।  इस दौरान शिक्षा मंत्री ने दिल्ली सीएम केजड़ीवाल के शपथ ग्रहण  पर राजस्थान के ​शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का बयान राजस्थान के मंत्री ने मोदी पर साधे नशानें ! फतेहपुर मे राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने बयान देतें हुए कहा कि जो जितेगा जनता जिसको ​ जीतायेगी वो शपथ लेगा जो नेता चुनावों वादें करते है वो मोदी जी हो या अरविन्द केजड़ीवाल हो उन वादों का पुरा करना चहिए 2014 मे मोदीजी ने कितनें वादें किये रोजगार दुगा कितनें रोजगार दे दिया कर्जा माफ करेगें  हिन्दुस्थान पकिस्थान हिन्दू मुस्लिम ओर इस तरिके के आप महंगाई कहंा जा रही पैट्रोल डिजल व गैस के  क्या भाव है। उन मुद्धों पर फोकस रखना चहिए जिन मद्धों पर सरकार आती उनकों पुरा करना चहिए।  शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने  एन एच 58 पर  होटल रोयल रिसोर्ट का उद्धघाटन किया। जिसमें स्थानिय विधायक हाकम खांन,जाट नेता राजाराम मील भी पहुचे। वही सत्यपाल व महेन्द्र थालोड़ ने मंत्री व अन्य अतिथीयों का  स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments