राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरो को वापस लेने के लिए आज भाजपा ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
स्थानीय झुंझनूं भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा महामहिम राज्यपाल को जिला कलेक्टर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । भाजपा के लोकसभा क्षेत्र के मीडिया स संयोजक उमा शंकर महमीया ने बताया भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में सभी मंडल स्तर ज्ञापन सौंपा गया है मावडींया ने बताया यह ज्ञापन परदेश स्तर सभी तहसील पर देने का भाजपा परदेश अध्यक्ष का आवाहन था कांग्रेश कि सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में साफ लिखा था सरकार आयेगी तो बिजली की दरों में बढोतरी नहीं होगी अब बिजली कि दरों में बढोतरी कर परदेश कि जनता के साथ धोखा व विशवास धात किया यह भाजपा यह अनाय जनता के साथ नहीं होने देगी इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में किसान मोर्चा जिला संयोजक सरजीत चौधरी जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल शिशराम राजोरीया प्यारे लाल ढुकीया प्रमोद जानू कुलदीप पुनिया पार्षद बुधराम सैनी असगर पहाङयान इंदराज सैनी पार्षद चन्दर प्रकाश शुक्ला श्री राम सैनी राम निवास सैनी विमला चौधरी भँवरी राठौड़ मंजू चौहान ममता शर्मा अमर सिंह लालपुरीया दीपक स्वामी हरपाल आदि उपस्थित थे ।
(राकेश अग्रवाल, सवांदाता)
0 Comments