पिलानी:टीम अजेयभारत: पिलानी थाने में नव आगंतुक झुंझुनू एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने पिलानी थाने का दौरा किया दौरे के दौरान एसपी जगदीश चंद्र शर्मा पिलानी थाने के सीएलजी सदस्यों से मिले तथा सदस्यों की मीटिंग ली।
सीएलजी मीटिंग में सीएलजी सदस्यों ने एसपी को पिलानी बस स्टैंड चौकी में स्टाफ का आभाव बताते हुए कर्मचारी न मिलने की शिकायत की। जिसके साथ ही बेरी चौकी सहित पिलानी थाने में वाहनों का अभाव बताया। इस अवसर पर महावीर सिंह पंघाल तथा एडवोकेट पंकज शर्मा ने पिलानी थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा का कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों में भय बनाए रखने एवं विधानसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करने में पिलानी थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अहम भूमिका निभाने की बात कही।
इस अवसर पर झुंझुनू एसपी शर्मा ने कहा कि पिलानी थाना चौकी पर व बेरी चौकी पर जल्द वाहनों तथा स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा हरियाणा सीमा क्षेत्र होने से पुलिस की विशेष नजर अपराधियों पर लगाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है । जो कि सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त करेगी तथा जरूरत पड़ने पर पुलिस कार्रवाई करेगी सीएलजी बैठक में बीईटी पीआरओ कर्नल शौकत अली , बिरला सार्वजनिक अस्पताल प्रबंधक गोविंदराम सैनी, राकेश शिक्षा समिति चेयरमैन महावीर सिंह पंघाल, प्रिंसिपल शोभा वर्मा, कैलाश डाडा, सत्यनारायण वर्मा, डॉक्टर मनोज जांगिड़ , एडवोकेट पंकज शर्मा, सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
0 Comments