धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हरियाणा पुलिस का लोगो व जवान।
रेवाड़ी शहर में गांजा सप्लाई करने के गैर कानूनी धंधे में शामिल तीन आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस ने काबू कर लिया है। खास बात यह है कि इनमें एक जिला महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना का निवासी है। इसकी पहचान संदीप के रूप में हुई है। नशे के इन सौदागरों में दो अन्य आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक सीआईए रेवाड़ी ने जिले के गांव काकोडिया निवासी प्रमोद के कब्जे से 1 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद करने के बाद इसकी गिरफतारी डाली थी। इसे थाना शहर पुलिस रेवाड़ी को सौंपा गया था।
पुलिस ने सीआईए पुलिस की शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू की और जांच के दौरान दो अन्य, खोरडा की ढाणी सीहा निवासी हरीश और कनीना निवासी संदीप के नाम सामने आए। रेवाड़ी पुलिस ने पहले हरीश को तथा बाद में संदीप को काबू किया। दो को पुलिस अदालत में पेश कर चुकी है जबकि तीसरे संदीप को जल्द अदालत में पेश किया जा रहा है।
------------------
0 Comments