मॉडर्न आर्ट्स की यशिका दुबे ने राज्यस्तरीय योग कम्पटीशन में जीता गोल्ड मैडल

मॉडर्न आर्ट्स की यशिका दुबे ने राज्यस्तरीय योग कम्पटीशन में जीता गोल्ड मैडल

गत दिनों नोएडा में लोटस वेल्ली स्कूल में आयोजित मॉडर्न आर्ट्स दिल्ली की यशिका दुबे ने राज्यस्तरीय योग कम्पटीशन में गोल्ड मैडल हासिल करके दिल्ली का नाम रोशन किया, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली और मात्र 7 वर्षीया इस बच्ची के योग में कारनामे देखकर दर्शको और आयोजकों ने दातो टेल ऊँगली दबा ली I

आर्य योग असोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया और दिल्ली के दा मॉडर्न आर्ट्स के डायरेक्टर अवनीश दुबे ने बताया की यशिका के द्वारा किये गए योग को देखकर सभी लोग हैरान थे और इसके कारण हमारी अकादमी का भी नाम रोशन हुआ है उन्होंने बताया की उनकी अकादमी में छोटे बच्चों को डांस, योग, ताइक्वांडो , जुडो आदि सिखाया जाता है I

अकादमी से संपर्क करने के लिए कॉल करे 88022 83124


Post a Comment

0 Comments