आइ ऐ पी हरियाणा बना मैराथन का रिकवरी पार्टनर


गुरुग्राम: जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी में सोहना मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आए लगभग 1400 धावको ने हिस्सा लिया जिसका उद्घाटन सोहना के विधायक श्री संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। फिजियोथेरेपी विभाग के हेड डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि यह मैराथन दौड़ में चार भागों में बांटी गई है। 

1)हाफ मैराथन 21  किलोमीटर
 2 )दौड 10 किलोमीटर
 3 )दौड 5 किलोमीटर
 तथा
4 )वाकौथन 3 किलोमीटर ।

जी डी गोयनका की फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट से डॉक्टर रिचा महाजन ने बताया कि मैराथन में आए किसी धावक को कोई दिक्कत ना हो इसलिए सभी मार्गों पर वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं तथा निशानदेही की गई है साथ में पानी फर्स्ट एड एंबुलेंस व फिजियोथेरेपी की टीम 8 पॉइंट्स पर तैनात की गई है ।

इस कार्यक्रम में आईएपी हरियाणा टीम रिकवरी पार्टनर  रही।
 आईएपी हरियाणा के प्रेसिडेंट डॉ उदय यादव ने बताया की एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग की संरचना करता है ,आज के समय में इंसान काम में इतना व्यस्त हो गया है कि वह कसरत या योग नहीं कर पा रहा है सारा दिन ऑफिस में मोबाइल और कंप्यूटर की वजह से शरीर सुस्त व बीमारी का घर बनता जा रहा है इसलिए इस तरह के आयोजन की बहुत आवश्यकता है

डॉ विनोद कौशिक हरियाणा आईएपी वाइस प्रेसिडेंट  तथा डॉ शरद गोयल कोषाध्यक्ष ने मैराथन से पहले वार्म अप तथा मैराथन के बाद कूल डाउन का महत्व बताया। डॉ प्रियंका सहरावत ने बताया कि स्ट्रैचिंग करने से कैसे दौड़ने के कारण होने वाली चोटों से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम में एसजीटी यूनिवर्सिटी से आए छात्र रवि नांदल ने बताया की इसमें करीब 40 फिजियोथैरेपिस्ट तथा फिजियोथैरेपी छात्रों ने हिस्सा लिया जो की एसजीटी यूनिवर्सिटी डीपसरु, जामिया तथा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी पर आए है इसी दौरान आए डॉ मनोज यादव ने बताया की आईएपी हरियाणा टीम हमेशा इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है तथा आगे भी हिस्सा लेती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments