कोटा- फायरिंग कर जानलेवा हमले के सह आरोपी धन्नू उर्फ धर्मेंद्र को किया गिरफ्तार ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोटा शहर गौरव यादव के निर्देशन में हुई कार्यवाही ।
जानलेवा हमले की नीयत से फायरिंग करने वाले सह आरोपी धन्नू उर्फ धर्मेंद्र को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोटा शहर गौरव यादव ने बताया कि 21 फरवरी को दोपहर के बाद थाना रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में पुरोहित जी की टापरी चौराहे पर फायरिंग की सूचना मिली थी जिस पर वर्ताधिकारी अधिकारी व्रत द्वितीय मय जापते थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे । तथा घटना की जानकारी प्राप्त की । उसके बाद फायरिंग की घटना में घायल हुए राकेश भील का हॉस्पिटल मैं इलाज के दौरान पर्चा बयान लिया गया जिसमें बताया कि मैं शराब का ठेकेदार हूं मैं पुरोहित जी की टापरी चौराहे के पास शिव मंदिर से पूजा करके अपनी एक्टिवा स्टार्ट कर रहा था इसी दौरान मोटरसाइकिल से 3 लड़के रणजीत मद्रासी, घनश्याम मीणा व प्रकाश उर्फ टप्पू कोली आए । तीनों मैरे पास मोटरसाइकिल से नीचे उतर कर मेरे सामने आए तथा रंजीत ने देसी कट्टा निकालकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर किया जिसमें मेरे दाएं कान के नीचे गर्दन पर लगी जिससे खून निकल आया तथा उसी के दूसरे साथी घनश्याम मीणा ने भी फ़ायर किया जो कि मेरे बगल से होते हुए निकल गया । उसके बाद जब मैं चिल्लाया तो वहां पर दूर ख़ड़े पठान शाहनवाज खान व नसीर खान दोनों मेरे पास दौड़कर आए इतने में ही वो तीनों मोटरसाइकिल लेकर भाग गए ।
उपरोक्त फायरिंग की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी वार्ताधिकारी भगवत सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी रेलवे कॉलोनी अनीस अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए ।
ज्ञात रहे नामजद मुख्य आरोपी रणजीत मद्रासी को पूर्व में झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया गया था जो कि पीसी रिमांड पर चल रहा है आरोपी से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया और बाल अपचारी को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था । उपरोक्त वारदात में शामिल अपराधी धनु उर्फ धर्मेंद्र कसौटीया पुत्र दीनदयाल उम्र 27 वर्ष को आज गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

Post a Comment

0 Comments