प्रदूषण नहीं सॉल्यूशन चाहिए तो पेड़ पौधों की शरण में आइए

योगेश जांगड़ा: गुरूग्राम : पर्यावरण को केन्द्रित कर बढ़ते प्रदूषण तथा घटती पेड़ों कि संख्यो को दृष्टिगोचर कर आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन ने "सांसे हो रही कम - आओ वृक्ष लगाए हम" नाम से गुरूग्राम के बुद्धिजीवी वर्ग की संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

गत सायं राजेन्द्रा पार्क स्थित सूरज मेमोरीयल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस  विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कर्नल सतपाल सिंह राघव ने कहा कि  हमें प्रदूषण नहीं - समाधान चाहिए । जिसके लिए हो रही इस असहनीय जीवन की दुश्वरता को समाप्त करने के लिए हमें पेड़ पौधों की शरण में जाना चाहिए।

केवल हजारों लाखों पेड़ों की कागजी घोषणाओ से बढ़कर अगर वास्तव में पेड़ों को लगाकर उनका संरक्षण कर साकार रूप दिया जाए तो हम सही जिंदगी को जी सकते है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता दीनदयाल शोध संस्थान  के महासचिव अतुल जैन ने की  तथा विशिष्ट अतिथि कुलभूषण भारद्वाज उपस्थित रहे। प्रसिद्ध कवि  सुनील शर्मा ने भी कविता के माध्यम से  पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया ।

गोष्ठी के आयोजक आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम चौहान ने कहा कि गत दस वर्षों में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हजारों पौधों और पेड़ों का नियमित संरक्षण कर प्रकृति को सौंपा है जिसके लिए उन्हें किसी मैड़ल अथवा शील्ड़ की दरकार नहीं वरन उन्हें खुशी है वह समाज के लिए कुछ कर पाऐ। यह वो काम है जो लाखों करोड़ों का दान देकर नहीं समर्पण भाव से ही सम्भव हो सकता है । 

गोष्ठी को द ट्री मैन की उपाधी से सुशोभित माननीय ओमबीर ठाकराण ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी में इस प्रयास से जुड़े विभिन्न सहभागीयो को उनके प्रयास में प्रोत्साहन हेतु सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

आयोजन में अन्य सहभागी संस्थाओं में राजपूताना स्पोर्ट फाऊण्ड़ेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान , नमो सेना हरियाणा के अध्यक्ष गगनदीप चौहान , क्राइम फ्री इण्ड़िया फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी सत्य प्रताप , सुदर्शन राष्ट्र निर्माण के विभाग प्रभारी शरद  सिंह शौलंकी , अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल  के प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा , रेवत सिंह , वैशाली चन्द्र राणा , अजय सिंह , प्रतीक अहलूवालिया , राजेश अवस्थी कल्लू सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments