चिता डुंगरा में भी गुरू रविदास को ग्रामीणों ने किया याद

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
जिले के खंड खोल के गांव चिता डूंगरा में भी रविवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सामाजिक सदभाव को बढावा देने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी एवं विचारक छोटे लाल के संयोजन में रामफल सरपंच चिताडूंगरा, ओमप्रकाश एवं महावीर पंच, मास्टर बदलू राम, शिवनारायण, ब्रजलाल, अभय सिंह, देवेंद्र सिंह एवं हनुमान प्रसाद ने इस आयोजन में अपना विशेष सहयोग दिया। जिले के अन्य गांवों से भी संत शिरोमणि गुरू रविदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने की खबरें मिली हैं। 
उधर गांव हरचंदपुर के सार्वजनिक पार्क में दलित समुदाय ने सरपंच प्रकाश कटारिया, राजनारायण जाटव प्रधान, लक्ष्मण इंस्पेक्टर, सीताराम, रामसिंह जाटव आदि ने डीजे के साथ संत शिरोमणि की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भंडारा लगाया, जिसमें सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। समाजसेवी छोटेलाल ने कहा कि रात भर सत्संग और सुबह प्रसाद वितरण किया गया। 

Post a Comment

0 Comments