आखिर क्यों डरने लगे है गुरुग्राम निवासी एक अजनबी से इतना !
गुरुग्राम:टीम अजेयभारत:जी हां ये हम नही कह रहे गुरुग्राम पुलिस द्वारा RTI के जवाब में दिया गया है, ये RTI डाली गई थी अधिवक्ता मोहित खटाना के द्वारा और सवाल किया गया था कि गुरुग्राम में वर्ष 2014 से अभी तक कितने शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिसके जवाब में सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय द्वारा दिये गए जवाब में लिखा है कि वर्ष 2014 में 118, वर्ष 2015 में 98, वर्ष 2016 में 152, वर्ष 2017 में 203, वर्ष 2018 में 203 और वर्ष 2019 में अभी तक 6 लोगों के शस्त्र लाइसेंस बन चुके है.
इसका मतलब है कि लोगो को अब ज्यादा डर लगने लगा है और वो अपनी सुरक्षा खुद करना चाहते है, शायद उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, या फिर समाज मे अपना रुतबा दिखाने के लिए लोगो मे हथियारों की होड़ लगी है, लेकिन ये शायद आनर वाले समाज के लिए ठीक नही है जिस तरह से लोग छोटी छोटी बातों पर अपना आपा खो देते है उससे हथियारों की ये होड़ ठीक नही है.
अधिवक्ता मोहित खटाना ने बताया कि आजके समाज का इस तरह से हथियारों की होड़ लगाना गलत बात है जो कि लोगो को भी सोचना चाहिए आजकल कितने ही अपराध बच्चों के द्वारा किए जाते है जिसके जिम्मेदार कंही न कंही माता पिता भी होते हैं
गुरुग्राम:टीम अजेयभारत:जी हां ये हम नही कह रहे गुरुग्राम पुलिस द्वारा RTI के जवाब में दिया गया है, ये RTI डाली गई थी अधिवक्ता मोहित खटाना के द्वारा और सवाल किया गया था कि गुरुग्राम में वर्ष 2014 से अभी तक कितने शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिसके जवाब में सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय द्वारा दिये गए जवाब में लिखा है कि वर्ष 2014 में 118, वर्ष 2015 में 98, वर्ष 2016 में 152, वर्ष 2017 में 203, वर्ष 2018 में 203 और वर्ष 2019 में अभी तक 6 लोगों के शस्त्र लाइसेंस बन चुके है.
इसका मतलब है कि लोगो को अब ज्यादा डर लगने लगा है और वो अपनी सुरक्षा खुद करना चाहते है, शायद उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है, या फिर समाज मे अपना रुतबा दिखाने के लिए लोगो मे हथियारों की होड़ लगी है, लेकिन ये शायद आनर वाले समाज के लिए ठीक नही है जिस तरह से लोग छोटी छोटी बातों पर अपना आपा खो देते है उससे हथियारों की ये होड़ ठीक नही है.
अधिवक्ता मोहित खटाना ने बताया कि आजके समाज का इस तरह से हथियारों की होड़ लगाना गलत बात है जो कि लोगो को भी सोचना चाहिए आजकल कितने ही अपराध बच्चों के द्वारा किए जाते है जिसके जिम्मेदार कंही न कंही माता पिता भी होते हैं
0 Comments