बावल में मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल का उदघाटन

धनेश विद्यार्थी, प्रेम रोहिल्ला बावल/रेवाड़ी। 

      रेवाड़ी फोटो: मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल का उदघाटन करते बाबा लखनदास व डा. रविन्द्र पाली।  
कस्बा बावल स्थित रेवाड़ी रोड पर रविवार को मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल का उदघाटन महाराज लखनदास ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। गांव खेड़ा मुरार स्थित बाबा जोहड़ वाला आश्रम के महन्त बाबा लखनदास ने कहा कि बावल के सरकारी अस्पताल के साथ-2 उक्त अस्पताल में उपचार उच्च कोटि के चिकित्सक विशेषज्ञों की सेवाएं बावल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके विशेष रूप से मौजूद सामान्य अस्पताल रेवाड़ी एवं विशिष्ट अतिथि डा. रविन्द्र पाली ने बताया कि अस्पताल में सभी तरह की बीमारियों से निजात पाने का सस्ता अस्पताल है जो सभी नागरिको की जरूरत के लिये बना है अस्पताल समय-2 पर नागरिकों के लिए होने वाली सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments