दिव्यांग संजय ने रात्रि चौपाल में कलक्टर खान से की थी अरदास तो दूसरे ही दिन कलक्टर खान ने दिव्यांग को बुलाकर दी मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल
झुंझुनू विशेष योगदान (दिव्यांग) संजय कुमार बागड़ी को जिला कलक्टर यूडी खान ने गुरूवार को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल दी। खान ने दिव्यांग संजय को कहा कि खूब पढ़ो, तरक्की करों, दूसरे लोगों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करो। उन्होने संजय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय हैं कि पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसई में आयोजित बुधवार को रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर यू.डी. खान के समक्ष विशेष योग्यजन (दिव्यांग) संजय कुमार बागड़ी ने मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल देने कि मांग की। कलक्टर खान ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल जल्द से जल्द दिलवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। गुरूवार को बारोठिया ने 37 हजार रूपये की लागत से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल की व्यवस्था करवाई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के दीनदयाल, दिव्यांग संजय के परिजन, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बीएल रैगर सहित अनेक लोग मोजूद थे। इस दौरान दिव्यांग संजय के परिजनों ने कलक्टर यूडी खान का आभार व्यक्त किया।
0 Comments