पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश को साथी सहित चिड़ावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी मय थाना टीम की बड़ी कार्यवाही । चिड़ावा पुलिस ने दबोचा हनुमानगढ़ के शातिर बदमाश को, दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद किये अवैध हथियार ।

झुंझुनूं - चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने मिडिया को देते हुए बताया कि महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशानुसार झुंझुनूं जिले में चलाये जा रहे विशेष मादक पदार्थो एवं अवैध हथियारो का कारोबार करने वालो के खिलाफ व फरार वान्छित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनू , वृताधिकारी चिडावा के निर्देशन में वृत क्षेत्र चिडावा में पुलिस द्वारा हनुमानगढ़ का शातिर बदमाश व पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश सहित दो को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार । आरोपियों के कब्जे से अपाची कंपनी की बाइक के साथ लाॅडेड मय पिस्टल, देशी कटटा वं जिन्दा कारतूश ओर जिओ कंपनी के डोंगल के साथ किया गया गिरफतार ।
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में हनुमानगढ़ का शातिर बदमाश चिड़ावा में धरा गया । ज्ञात रहे कि 12 दिसंबर को पेशी के दौरान अक्षय टाण्डी हुआ था फरार, अपने विरोधियों की हत्या करने के लिए हुआ था फरार । दोनों आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व एक देशी कट्टा (11) कारतूस बरामद किये गए । शातिर अपराधी अक्षय टाण्डी व उसका साथी सुमित उर्फ बच्ची को किया गिरफ्तार । मुखबिर की सुचना पर सिंघाना-अडूका मार्ग पर नाकाबंदी कर की गई गिरफ़्तारी ।
चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने मिडिया को दी जानकारी ।






Post a Comment

0 Comments