योगेश जांगडा:गुरूग्राम । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार पूरा देश भाजपा की सरकार के साथ विकास की राह पर चल रहा है उसी प्रकार दिल्ली भी इस बार इस विकास में शामिल होगा और वहां भाजपा की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम जिला में 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिताा एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2020 का शुभारंभ करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी क्योकि दिल्ली की जनता पहले कांग्रेस पार्टी से तंग थी और इस बार वह आम आदमी पार्टी से तंग आ चुकी है और अपने आपकोे ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का सरकार बदलने का इरादा तो वर्ष 2015 में भी था लेकिन उनके साथ धोखा हुआ और वे इस बात को समझ चुके हैं।
दिल्ली के शाहीन बाग के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग मे चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान जिस तरह गोली चलाने वाले युवक की गिरफ्तारी हुई और उसके मोबाइल फोन से आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के सबूत मिले है उससे आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता काफी समझदार है और उन्हें पता है कि आम आदमी पार्टी के जनता के साथ किए गए सभी वादे झूठे है और इस बार वह विकास की सरकार यानि भाजपा बनाना चाहती है।
0 Comments