बाड़मेर पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में पूरा थाना स्टाफ लाइन हाजिर, थानाधिकारी सस्पेंड


बाड़मेर: पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में थानाधिकारी सस्पेंड, पूरा थाना हुआ स्टाफ लाइन हाजिर

हमीरपुरा निवासी जीतू खटीक को ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था ।

बाड़मेर। राजस्थान  के एक और युवक की पुलिस हिरासत में मौत  हो गई. गुरुवार को बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना पुलिस  की हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को सस्पेंड कर पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमीरपुरा निवासी जीतू खटीक को ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में गुरुवार को जीतू की बिगड़ी तबीयत बिगड़ गई. इस पर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है युवक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है. इस पूरे मामले में थानाधिकारी दीप सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे थाना स्टाफ का लाइन हाजिर किया गया है.

Post a Comment

0 Comments