चिकित्साकर्मियों का प्रशिक्षण हर दिन दो ब्लॉक के कार्मिकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण आरबीएसके के तहत तीन दिन चलेगा प्रशिक्षण

डिलेवरी पोइंट वाले चिकित्सा संस्थान के चिकित्साकर्मियों का प्रशिक्षण

चूरू, 17 फरवरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र चूरू में डिलेवरी पोइंट वाले चिकित्सा संस्थानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 
सीएमएचओ डॉ.  भंवरलाल सर्वा ने बताया कि प्रशिक्षण में हर दिन दो ब्लॉक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि प्रशिक्षण में सोमवार को चूरू व सरदारशहर के चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी तरह आगामी दो दिन अलग-अलग ब्लॉक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा व डॉ. संजय तंवर व डीआईसी सेंटर समन्वयक विजेन्द्र भाटी ने चिकित्साकर्मियों को नौ प्रकार के बर्थ डिफेक्ट के बारे में बताया तथा इसके अलावा शिशु रोग संबंधी जटिलताओं के बारे में भी बताया।

Post a Comment

0 Comments