रोहतक मंडल के प्रचार अमले ने सरकार की उपलब्धियों पर बनाए विकास गीत

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के रोहतक मंडल के प्रचार अमले ने सरकार की उपलब्धियों पर बनाए विकास गीत

-स्पेशल पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन राॅकी मित्तल ने प्रचार अमले का गीत बनाने के लिए किया मार्गदर्शन।

योगेश: गुरूग्राम । ‘विकास करण नै श्री मनोहर लाल जी 24 घंटे रहै सै तैयार, बिजली पानी सुख सुविधा सारी कर रही सै म्हारी सरकार‘,ऐसे गीत सूचना जनसंपर्क एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले द्वारा गुरूग्राम में आयोजित की जा रही कार्यशाला में बनाए गए हैं। आज इन नए गीतों की प्रस्तुति भी विभाग में नवगठित विशेष प्रचार सैल के चेयरमैन राॅकी मित्तल की उपस्थिति में दी गई, जिसे उन्होंने खूब सराहा और प्रचार अमले का उत्साहवर्धन किया।

रोहतक मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले जिलों नामतः करनाल, झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत की विभागीय भजनमंडियों , खंड प्रचार कार्यकर्ताओं तथा सूचीबद्ध मंडलियों के लीडर इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का आज दूसरा दिन था जिसमें राॅकी मित्तल तथा राज्य गायक प्रेम सिंह देहाती ने इन मंडलियों का मार्गदर्शन किया और इन्हे प्रशिक्षण दिया। प्रचार अमले ने राॅकी मित्तल के साथ आजादी आंदोलन में धूम मचाने वाले राष्ट्रीय गीत-वंदे मातरम की रिहर्सल की, जिसे श्री मित्तल ने रिकाॅर्ड किया।
 इस कार्यशाला मे रोहतक मंडल के प्रचार अमले ने सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों पर गीत लिखे और उनकी प्रस्तुति दी। इसके लिए प्रचार अमले को सरकारी योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी।

रोहतक जिला की विभागीय भजनमंडली के सदस्य राकेश कुमार ने गीत बनाया जिसके बोल थे विकास करण मै श्री मनोहर लाल जी 24 घंटे रहैं सैं तैयार....विकास गति को दे कै बढ़ावा प्रस्तुत करी सही मिसाल‘ने प्रतिभागियों की खूब तालियां बटौरी। रोहतक की सूचीबद्ध पार्टी के लीडर रोहताश कुमार ने ‘हैल्थ कार्ड बनवालो योजना का फैदा उठा लो‘ गीत लिखकर उसे पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किया। श्री मित्तल ने उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गीत के बोल अच्छे होने के साथ साथ उसे अच्छे सुरों में पिरोना भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह लोगों को भाव विभोर करता है। उन्होंने कहा कि विकास गीतों को बनाने का उद्देश्य लोगों को उनके पारंपरिक अंदाज में ही सरकार की विकासात्मक योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाना है, परंतु ये गीत जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गीत हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों बीन, घड़वा, बेंजु, व ठेठ हरियाणवी अंदाज में लिखे होने चाहिए ताकि वे ग्रामीणों में अपनत्व का भाव जागृत करें।

इसी प्रकार, जिला झज्जर की सूचीबद्ध पार्टी की श्रीमति पूनम ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘ विषय पर गीत लिखा और उसकी आकर्षक प्रस्तुति दी जिसके बोल थे- ‘छोरी छोर्या तै घाट नही, या बात नहीं अभिमान की,छोरिया नै उंची शान करी इस म्हारै हिंदुस्तान की, कान खोल कै सुण ल्यो भाईयों , छोरिया की कहानी , देश के उपर कट कै मरगी, वा झांसी की रानी‘। इस प्रस्तुति को सभी प्रतिभागियांे ने खूब सराहा  और इसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सोनीपत जिला के भजनपार्टी सदस्य कृष्ण कुमार जुंवा के गीत के बोल थे ‘जल है तो कल आवैगा, सब नै ध्यान लगाणा होगा, लापरवाही छोड़कै पाणी रोज बचाणा होगा‘ ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया। इसी प्रकार, सोनीपत जिला के सूचीबद्ध गायक 73 वर्षीय रघुवीर सिंह ने अपने गीत ‘ या गंदगी दूर भगाणी सै, करो सफाई या बात पहुंचाणी सै‘, की दमदार प्रस्तुति से समां बांधा और स्वच्छता का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments