राकेश अग्रवाल, सवांदाता
दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदशर्नी का हुआ समापन ! झुंझुनू :-दो दिवसीय प्रदशर्नी उद्यम समागम एवं सेमीनार का आयोजन एसएमएमई, डीआई जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नए उद्योग स्थापित करने में आने वाली चुनोतियों एवं उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया। विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले सरकारी अनुदान एवं प्रयासों के बारे में बताया गया। उद्यम समागम के दूसरे दिन शुक्रवार को सूरज शर्मा टे्रनर, जीईएम द्वारा गर्वमेंट ई मार्केट प्लेन के बारे में बताया गया। स्थानीय उत्पादों को ई-पोर्टल के माध्यम से पूरे विश्व में बिक्री के लिए उपलब्ध की जानकारी दी गई। अधिशाषी अभियन्ता जगदीश गढवाल कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कृषि प्रसंस्करण इकाइयों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। मुख्य रूप से कृषि विपणन के लिये एक करोड़ रूपये तक के अनुदान तथा अन्य प्रोत्साहन सहायताओं के बारे में बताया गया। उद्योग विभाग के उप निदेशक राजस्थान जयपुर के चिरंजीलाल ने नई निवेश नीति, नई उद्योग नीति, एमएसएमइ एक्ट एवं हस्तशिल्पियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
सुनील कुमार ने एक्स आप्टीफाइबर लि. भिवाड़ी के सिस्टम मैनेजर द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेशन क्वालिटी कण्ट्रोल सिस्टम तथा फायर सेफ्टी के बारे में बताया गया । सहायक निदेशक एमएसएमई-डीआई जयपुर एवं के.सी.मीना,एसएमएमई विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा जे.पी.मीना ने सरकारी योजनाओं में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने निःशुल्क प्रशिक्षण (महिलाओं के लिए) आरएससीआईटी, आरएससीएफए कोर्स के बारे में जानकारी दी। उद्यमी कृष्ण कुमार गावडिया ने व्यापार के लिये व्यवहार कुशलता तथा सहनशीलता पर बल दिया। साथ ही सरकारी योजनाओं में अनुदान पर निर्भर न होकर लक्ष्य निर्धारण एवं परिश्रम करने के प्रेति प्रोत्साहित किया । इसी प्रकार से गीतान्जली ज्वैलर्स के शिवकरण जानू ने बताया कि व्यापार को प्रारम्भ में छोटे स्तर से प्रारम्भ करके उसकी बारीकियों को समझकर बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया । इसी प्रकार से प्रगतिशील किसान राकेश चौधरी घरडाना कलां ने जैविक खेती को व्यवसाय से जोड़ने की पूर्ण जानकारी दी गई । आर-सेटी से डा. विजयपाल, पीएमकेके से कुन्दनसिंह द्वारा कौशल विकास के बारे में बताया गया। सफल उद्यमी नेमीचन्द ने उद्यम लगाने के साथ-साथ मार्केटिंग के प्रति भी सजग रहने के लिए आगाह किया गया । अध्यक्ष चिड़ावा उद्योग संघ के धर्मपाल जानू ने एलोवेरा प्रोडक्ट एवं खाद्य प्रसंस्करण की गतिविधियां अपनाने पर प्रकाश डाला गया। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया गया।
0 Comments