अजमेर:टीम अजेयभारत: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में हो रहे नित नए नवाचारों से प्रभावित होकर मण्डा के ग्रामवासियों सहित आस-पास के विद्यालयों के अध्यापकों ने भी विद्यालय विकास में योगदान दिया।
विद्यालय के शिक्षक दिनेश वैष्णव ने बताया कि गांव के पवन सिंह रावणा राजपूत ने अपने पिता स्वर्गीय महावीर सिंह की पुण्य स्मृति में विद्यालय में बोरिंग मोटर लगाने सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य करवाने की घोषणा की। वही गणेश गुर्जर ने सभी बच्चों के लिए कॉपी व स्केल एवं महेन्द्र सिंह रावणा राजपूत ने बीस बच्चों के लिए स्टेशनरी किट, कॉपी व पेन भेंट किया।
खेड़ा आमली के अध्यापक रतिराम मीणा ने ग्यारह सौ रुपये व झोपडा के सांवरलाल जाट ने ग्यारह सौ रुपये, सलारी के अध्यापक बन्नालाल जाट ने पांच सौ रुपये, इन्द्रपुरा के नोरत सिंह सोलंकी ने पांच सौ रुपये, जसराज वैष्णव ने पांच सौ रुपये व घटियाली के अध्यापक शिवराज शर्मा ने भी पांच सौ रुपये का सहयोग प्रदान किया।जसवन्तपुरा के अध्यापक सीताराम चौधरी ने भी मण्डा विद्यालय विकास के लिए दो सौ एक रुपये भेंट किए। गांव के ही सत्यनारायण जाट, रामपाल वैष्णव, नन्द सिंह ने भी दो सौ-दो सौ रुपये का सहयोग दिया
सभी भामाशाहों के विद्यालय विकास में सहयोग पर विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष शंकरलाल जाट, यूथ क्लब अध्यक्ष दिलराज जाट, शिक्षक दिनेश वैष्णव, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी व शबाना बानो ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भागचन्द जाट, रिंकू चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी, आशा सहयोगिनी रामघणी मीणा, सहायिका मीरा देवी, कुक कम हेल्पर भंवरीदेवी व मधुदेवी वैष्णव भी उपस्थित थी।
0 Comments