दमोह के शाहीन बाग से पत्रकार वार्ता--दो दर्जन का बीजेपी से ईस्तीफा


दमोह :रजत दास वैष्णव: ज़िले के मुर्शिद बाबा मैदान (दमोह का शाहीन बाग)में बीते तेरह दिनों से चल रहे एन आर सी और सी ए ए के खिलाफ जन आंदोलन में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें आंदोलन कारी महिला पुरुषों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते तेरह दिनों से यहाँ जन आंदोलन चल रहा है जिसमे दोपहर को महिलाये और रात में पुरुष अपनी आवाज़ बुलंद करते हैं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज़ पर चंद लोंगो ने यहाँ आंदोलन की शुरुआत की है और आज हर रोज़ हज़ार से अधिक लोग पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।हर धर्म समुदाय के लोग अपने उद्धबोधन दे रहे है

 इसलिएआयोजकों ने हर रोज़ पत्रकारों को यहाँ की कवरेज के लिए नोशाद खान ,मुरसलीम कुरैशी, तनवीर कुरैशी मुन्ना,नदीम कुरैशी और सबा रहमान ने निमंत्रण दिया।इस मौके पर दो दर्जन से अधिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी और सक्रीय सदस्यो ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से भी स्तीफा दे दिया।इन पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी संविधान विरोधी नीतियों के तहत जो संविधान ने भारत की जनता को अधिकार संविधान भाग 3 में अनुच्छेद 14 से18 के समक्ष जो अधिकार इस देश के समस्त नागरिकों को प्रदान किये गए हैं सरकार द्वारा लाये गए CAA कानून बनाकर संविधान को तोड़ने की कोशिश की है जिससे भारत की एकता और अखंडता खत्म होने की पूरी उम्मीद है इसलिए सभी ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।

ईस्तीफा देने वालों में पार्षद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल खान,पूर्व हज कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट करीम खान,पूर्व पार्षद प्रत्याशी मुवीन कुरैशी, वार्ड अध्यक्ष सद्दाम खान,वार्ड अध्यक्ष राजा खान,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सलीम खान,वार्ड अध्यक्ष ताहिर कुरैशी, कार्यालय प्रभारी हमीद खान, वरिष्ठ यासीन टेलर,चननु पेंटर,मुवीन क़ुरैशी वार्ड अध्यक्ष,शहीद खान मुंडे,तौशीफ कुरैशी, नसीम क़ुरैशी, फ़ीरोज़ खान ,रऊफ खान,रफीक खान,अमजद खान,सलीम खान,राशिद खान,इदरिश खान,फारूक खान,इलयास कुरैशी, नावेद खान,शरीफ खान के साथ कई युवा शामिल थे।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित पत्रकारों का आभार समाज की ओर से आज़म खान ने जताया।

Post a Comment

0 Comments