अफीम की अवैध खेती पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मियों ने उखाड़े अफीम के पौधे



अलवर प्रशासन ने पकड़ी अफीम की खेती, माधोगढ़ के पास गेहूं के बीच हो रही थी खेती, एक आरोपी गिरफ्तार,पुलिस जाप्ता मौजूद 
अलवर अफीम की अवैध खेती पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
पुलिसकर्मियों ने उखाड़े पौधे, एनडीपीएस में मामला दर्ज ।

पुलिस प्रशासन ने पकड़ी अफीम की खेती, माधोगढ़ के पास गेहूं के बीच हो रही थी खेतीएक आरोपी गिरफ्तार,पुलिस जाप्ता मौजूद।अभी कच्ची फसल है यह पकने के बाद कीमत करीब 50 करोड़अलवर जिले के माधवगढ़ के पास पकड़ी गई अफीम की बहुत बड़ी खेती । करीब 1500 se 2000 गज में पकडी गयी खेती एक आरोपी को भी पकड़ा हैकुल 7 स्थानो पर कार्यवाही अभी खेती पकी नही थी पकने के बाद इसकी किमत करीब 50 करोड़ होती ।



Post a Comment

0 Comments