अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ‘महिला मैराथन ‘दौड़ का आयोजन


योगेश :गुरूग्राम: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को गुरूग्राम राज्य स्तरीय ‘महिला मैराथन ‘दौड़ का आयोजन करने जा रहा है। दौड़ में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं स्वयं को वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट गुरूग्राम मैराथन डाॅट https://www.gurugrammarathon.in/ इन पर स्वयं को रजिस्टर करें। इस वैबसाईट को आज विधिवत रूप से गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल द्वारा मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओ पी सिंह की उपस्थिति में लांच किया गया।

मैराथन की तैयारियों को लेकर आज गुरूग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अकिल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस बार गुरूग्राम में 8 मार्च को महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चार दूरियांे की दौड़ होंगी जिनमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर तथा 42.2 किलोमीटर की दूरियां शामिल हैं। इनमें से किसी भी दूरी की दौड़ में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं व लड़कियां वैबसाईट पर स्वयं को रजिस्टर करें। दौड़ में 13 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियां तथा महिलाएं भाग ले सकती हैं और इस मैराथन के विजेताओं को 10 लाख रूप्ये के इनाम दिए जाएंगे।

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने कहा कि आज की आधुनिक दिनचर्या के चलते लोग अपेक्षाकृत कम व्यायाम करते हैं जिससे लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियां होती हैं। हमारे देश की प्रगति के लिए जरूरी है कि हम स्वस्थ रहें और यह केवल तभी संभव होगा जब हम नियमित व्यायाम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मैराथन लोगों विशेषकर महिलाओं को एक प्लैटफाॅर्म देगा क्योंकि गुरूग्राम में लोग ऐसे आयोजनों का इंतजार करते हैं। यह मैराथन गुरूग्रामवासियों का अपना आयोजन है जिससे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा और आपसी मेल जोल से संबंध बेहतर होने के साथ साथ फिटनैस क्लचर विकसित होगा।

यह मैराथन गुरूग्राम को विश्व भर में डिजीटल मानचित्र पर और ख्याति दिलाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व हितधारकों से कहा कि वे मैराथन के बारे में लोगों को बताएं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका अधिक से अधिक प्रचार करें। इस मैराथन से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मैराथन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ साथ समाज में प्रत्येक व्यक्ति आॅनरशिप फील करते हुए काम करंे। उन्होंने गुरूग्राम के लोगों विशेषकर महिलाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मैराथन में भाग लें । महिलाएं मैराथन में दौड़ेंगी और उनके पुरूष सहयोगी, मित्र तथा परिजन उनका हौंसला अफजाई करेंगे। साथ ही श्री अकिल ने आशा जताई कि इस मैराथन के लिए लगभग एक लाख महिलाएं स्वयं को वैबसाईट पर रजिस्टर करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस वैबसाईट पर मैराथन के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओ पी सिंह ने कहा कि समाज में प्रत्येक वर्ग का अपनी फिटनैस के लिए जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। गुरूग्रामवासी इसे मात्र एक जिम्मेदारी के तौर पर ना ले बल्कि इस मैराथन को शहर के लिए गौरव समझें। इस मैराथन को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी अत्यंत आवश्यक है इसलिए लोग खुद लीड लेते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए डिजीटल मीडिया जैसे-ट्विटर, फेसबुक, वाट्स एप, इस्टाग्राम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष महिलाओं की यह मैराथन पानीपत में हुई थी जहां पर लगभग 50 हजार महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रिकाॅर्ड बनाया था। इस बार यह मैराथन गुरूग्राम जिला में हो रही है जिसमें एक लाख महिलाओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मैराथन को पूरी तरह से ईको फे्रंडली बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। लोगों को मैराथन से जोड़ने के लिए टीमें गठित की जाएंगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की जाएगी कि वे मैराथन में प्लास्टिक निर्मित सामान बोतलें आदि ना लेकर आएं। बैठक में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ एवं जीएमसीबीएल की सीईओ सोनल गोयल ने आए हुए अतिथियों व अधिकारियों का मंच से धन्यवाद किया और कहा कि यह मैराथन महिलाओ की उर्जा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

बैठक में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ एवं जीएमसीबीएल की सीईओ सोनल गोयल, एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रैटर जितेन्द्र यादव, नगराधीश मनीषा शर्मा, मानेसर के डीसीपी दीपक सहारन,  गुरूग्राम के एसडीएम जितेन्द्र कुमार, सोहना की एसडीएम चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम राजेश प्रजापत,एसीपी उषा व अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन सहित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments