सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल संत शिरोमणि गुरू रविदास के जयंती समारोह में बोले : जन्म से नहीं, कर्म से महान बनता है व्यक्ति

संत-महापुरूषों ने किया सर्व समाज का उत्थान 
हरियाणा सरकार संत महापुरूषों की शिक्षाओं व आदर्शों पर कर रही है कार्य 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
 रेवाड़ी फोटो  : संत रविदास के जंयती समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते मंत्री डा. बनवारी लाल। 
रविवार को स्थानीय बाल भवन में सहकारिता, अनुसुिचत जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने संत शिरोमणि गुरू रविदास की 643 वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं अपने कर्मों से महान बनता है। गुरू रविदास ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज के उत्थान को समर्पित कर दिया। करीब साढ़े छह सौ वर्षों बाद भी संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी प्रासगिंक है। 
मंत्री बनवारी लाल ने संत की वाणी मन चंगा तो कठोती में गंगा का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर ईंसान का मन साफ है तो उसके पास में ही गंगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत कबीर दास, महर्षि बाल्मीकी, बाबा साहेब अंबेडकर, संत शिरोमणि रविदास जैसे संत महापुरूषों की जयंती राजक ीय स्तर पर मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसका उदेश्य यहींं था कि इन महापुरूषों के जीवन आदर्श और शिक्षाओं को हमारी युवा पीढ़ी आत्मसात करते हुए बेहतर समाज और देश के निर्माण में भागीदार बनें। 
उन्होंने कहा कि इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने धर्म नगरी कुरूक्षेत्र मेंं देश का सबसे बड़ा संत रविदास धाम बनाने का निर्णय लिया है ताकि युवा पीढ़ी को संत रविदास की शिक्षाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एक ही स्थान पर मिले।  डॉ बनवारी लाल ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, अमीर-गरीब का अंतर कम करने, कर्म के आधार पर व्यक्ति को सम्मान देने, नशा की प्रवृति से दूर रहने और  संस्कार व संस्कृति के विकास पर जोर दिया था। सहकारिता मंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तभी समाज व देश का विकास होगा। इस कार्यंक्रम में मेधावी छात्रों ने संत शिरोमणि के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। 

रेवाड़ी फोटो : बाल भवन मेंं संत रविदास की जंयती समारोह में मेधावी बच्चों के साथ मंत्री बनवारी लाल। 
कैबिनेट मंत्री ने मेधावी छात्रों महक, आस्तिव, नमन यादव, भतेरी, आरती, कविता और रेखा को पुरसस्कृत भी सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला योगेंद्र पालीवाल, जिला परिषद प्रमुख शशिबाला, सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार,अमर सिंह चेयरमैन नपा बावल, अजय पाटोदा पार्षद और प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, डीडब्ल्यूओ दीपिका उपस्थित रहे। 
बाक्स : 
अंत्योदय की सोच के अनुरूप होगा बजट, हमारी सरकार के सौ दिन सफल रहे 
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश का बजट सबका साथ- सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाने वाला होगा। अंत्योदय की सोच के अनुरूप होगा। बजट प्रदेश के सर्वांगिण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्यकाल पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सामाजिक पेंशन दो हजार से बढ़ाकर 2250 रूपये की। 
वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष घोषित करते हुए आमजन को सरलता व सुगमता सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए ई-गर्वनेस का दायरा बढ़ाया गया। प्रदेश की 872 ग्राम सभाओं ने शराब के ठेके बंद करने बात कही और सरकार ने मानी। बावल में 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भवन निर्माण को मंजूरी। सहकारी समितियों के किसानों के पुराने ऋणों की एक मुश्त निपटान स्कीम के तहत 100 दिनों में तीन लाख 33 हजार 420 किसानों के 620 करोड़ 90 लाख रूपये का ब्याज माफ किया। पांच सौ से अधिक काडर वाले विभागों में पारदर्शिता से ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू की। 
भावान्तर भरपाई योजना का दायरा बढ़ाते हुए दस फसलें शामिल की। टयूबवेल बिजली जुर्माना माफी योजना 2019 को 15 फरवरी 2020 तक बढ़ाया गया, योजना के तहत सौ दिनों में 71 हजार 322 किसानों के 15 करोड़ 46  लाख रूपये का जुर्माना माफ सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन 100 दिनों में किए कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर प्रंशसा और पहचान मिली। अंत्योदय सरल पोर्टल परियोजना को गोल्ड अवार्ड मिला है। उर्जा दक्षता सूचकांक -2019 मेंं प्रथम  रैंक, बिजली लागत घटाने में प्रथम पुरस्कार, कृषि के क्षेम में राष्ट्रीय कृषि कर्मण अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ पशुपालन स्टेड अवार्ड, स्वच्छता सहित अन्य अवार्ड प्रदेश को बेहतरीन कार्य करने के  लिए मिले हैं। मंत्री लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार अंंत्योदय की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments