जे एस वी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का शुभारंभ हवन के साथ किया गया

जे एस वी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का शुभारंभ हवन के साथ किया गया 

बल्लभगढ़: 27 फरवरी, 2020: सामाजिक संस्था जन शक्ति वाहिनी द्वारा संचालित जे एस पब्लिक स्कूल अरुआ का 12 वां वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों के साथ 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल के के सिंह ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया। विधार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
अरुआ स्थित जे एस वी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। जिसमें सभी विधार्थियों ने आहुति डाली। उसके उपरांत सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। देश भक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों में --- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो, धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा गीत पर उपस्थित छात्र , अभिभावक एवं अध्यापक मंत्र मुग्ध  हो गए। 















समारोह में सम्मानित होने वाले विधार्थियों में सुमित, भावना, आरती, अर्जुन, प्रभात, निशू, हर्ष, मोनिका और रेशमा मुख्य रूप से शामिल थे। इसके अलावा 35 महिलाओं को भी पुरुस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक पूजा ने कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिकाओं चंचल, ज्योति, रजनी, रेखा और उषा सहित सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। प्रिंसिपल के के सिंह ने सफल आयोजन पर सभी अथितियों, विधार्थियों, अभिभावकों एवं उपस्थित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments