राजस्थान- झुंझुनूं जिले की चिड़ावा नगरपालिका में शुक्रवार को नगरपालिका बजट बैठक में बजट का प्रस्ताव पास किया गया । बैठक की अध्यक्षता चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने की. नगरपालिका ईओ अनिता खींचड़ ने बताया कि बजट बैठक में 78 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट सर्व सहमति से पास किया गया । उपरोक्त बजट से चिड़ावा शहर में विकास कार्य किए जाएंगे । बजट प्रस्तावित बैठक में वार्ड 1 में भूतनाथ मंदिर में स्थित पार्क को विकसित करने पर विचार किया गया. एवं चिड़ावा नगरपालिका के कर्मचारियों की पदोन्नति और स्थायीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया । आपको बतादे की नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक अमित महमिया को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नित करने का प्रस्ताव दिया गया. साथ ही कुंदन फायरमैन और महेंद्र ड्राइवर को स्थायी करने का भी प्रस्ताव दिया गया । बजट बैठक शांतिपूर्ण रही है । वर्ष 2019-20 के विकास कार्यो की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया । बजट बैठक में वाइस चेयरमैन राजकुमार राव, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, अनिल शर्मा, भूपेंद्र अरड़ावतिया, कैप्टन शंकरलाल महरानिया, सुनील पारीक झाबर, रजनीकांत मान, संदीप गोदारा, मधु शर्मा, सम्पत देवी, ममता, सरिता भूकर, वरिष्ठ लिपिक अमित महमिया, नगरपालिका के बाबू संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।
0 Comments