हरियाणा के डिपटी CM दुष्यंत चौटाला झुंझुनूं जिले के गाँव बख्तावरपुरा में पहुँचे, निजी कार्यक्रम में हुए शामिल ।
झुंझुनूं- आज शनिवार उप मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए । आज सुबह 12 बजे झुंझुनूं जिले के गाँव बख्तावरपुरा में अपने ननिहाल ससुराल में पत्नी मेघना,सास अनुजा अहलावत (कटेवा),ससुर श्री परमजीत अहलावत,साले रमिक अहलावत के साथ अपने नाना ससुर चौधरी जसवंत सिंह कटेवा के सुपौत्र सिद्धांत पुत्र अरविंद कटेवा के सगाई समारोह मे पहुचे
श्री जसवंत सिंह कटेवा के दो पुत्र है, बड़े पुत्र अरविंद कटेवा व्यवसायी हैं व छोटे पुत्र प्रवीण कटेवा कांग्रेस के नेता हैं वे पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस,प्रदेश के भी उपाध्यक्ष रहे हैं। चौधरी जसवंत सिंह कटेवा की सुपुत्री अनुजा हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस श्री परमजीत अहलावत से 1991 में शादी हुवी थी उनकी बेटी मेघना हरियाणा के उपमुख्यमंत्री से विवाहित है।
पिछले वर्ष 13 जनवरी को भी श्री दुष्यंत चौटाला बख्तावरपुरा श्री प्रवीण कटेवा के सुपत्र हर्षवर्धन की सगाई में भी आये थे उसवक्त वे हिसार से MP थे।
गांव पहुंचने पर अरविंद जी कटेवा प्रवीण जी कटेवा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया कुछ देर के लिए उपमुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू भी हुए कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुंदरलाल प्रधान कैलाश मेघवाल चंद्रभान गोदारा उमाशंकर महमियां , चिड़ावा उपखंड अधिकारी जेपी गोल्ड तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा कैलाश कविया
आदि शामिल हुए ।
झुंझुनूं- आज शनिवार उप मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए । आज सुबह 12 बजे झुंझुनूं जिले के गाँव बख्तावरपुरा में अपने ननिहाल ससुराल में पत्नी मेघना,सास अनुजा अहलावत (कटेवा),ससुर श्री परमजीत अहलावत,साले रमिक अहलावत के साथ अपने नाना ससुर चौधरी जसवंत सिंह कटेवा के सुपौत्र सिद्धांत पुत्र अरविंद कटेवा के सगाई समारोह मे पहुचे
श्री जसवंत सिंह कटेवा के दो पुत्र है, बड़े पुत्र अरविंद कटेवा व्यवसायी हैं व छोटे पुत्र प्रवीण कटेवा कांग्रेस के नेता हैं वे पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस,प्रदेश के भी उपाध्यक्ष रहे हैं। चौधरी जसवंत सिंह कटेवा की सुपुत्री अनुजा हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस श्री परमजीत अहलावत से 1991 में शादी हुवी थी उनकी बेटी मेघना हरियाणा के उपमुख्यमंत्री से विवाहित है।
पिछले वर्ष 13 जनवरी को भी श्री दुष्यंत चौटाला बख्तावरपुरा श्री प्रवीण कटेवा के सुपत्र हर्षवर्धन की सगाई में भी आये थे उसवक्त वे हिसार से MP थे।
गांव पहुंचने पर अरविंद जी कटेवा प्रवीण जी कटेवा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया कुछ देर के लिए उपमुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू भी हुए कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुंदरलाल प्रधान कैलाश मेघवाल चंद्रभान गोदारा उमाशंकर महमियां , चिड़ावा उपखंड अधिकारी जेपी गोल्ड तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा कैलाश कविया
आदि शामिल हुए ।
0 Comments