MLA प्रतिनिधियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ सुशान्त लोक में ग्रीवेंस रिड्रेसल बैठक की

MLA प्रतिनिधियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ सुशान्त लोक में ग्रीवेंस रिड्रेसल बैठक की

कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने सुशान्त लोक 2-3 की समस्याओं को प्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष रखी

गुरुग्राम:टीम अजेयभारत:

गत दिनों सोहना विधायक संजय सिंह के शिकायत निवारण प्रतिनिधि और सरकारी विभाग के अधिकारियों ने सुशान्त लोक 2-3 क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय निवासियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा किया।

टीम ने प्रतिनिधियों व अधिकारियों को बूम प्लाजा से लेकर हांगकांग बाजार तक व आसपास के क्षेत्र का दौरा कर खराब सड़कों का जायजा लिया। इस बैठक में रख रखाव एजेंसी रिगोस इस्टेट के कार्यकारी अधिकारियों को भी बुलाया गया था और प्रतिनिधियों ने उनसे भी समस्याओं के बारे में सवाल किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मनीष शांडिल्य ने प्रतिनिधियों व अधिकारियों से एम सी जी ट्रांसफर की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया ताकि जल्द से जल्द एम सी जी इसमें विकास कार्य आरंभ कर सके

इसके अलावा उन्होंने इस तरह की बैठकों का हर दूसरे महीने करवाने के लिए आग्रह किया। इस शिकायत निवारण समिति की बैठक में सेक्टर 56-57 के विभिन्न आर डब्लू ए अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने एरिया के मुद्दे उठाए। अंत मे डी एफ, गुरुग्राम व कार्यक्रम के संयोजक मनीष शांडिल्य ने सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्थानीय निवासियों का आभार जताया और आगामी शिकायत निवारण समिति की बैठकों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भी आवाहन किया।

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
Good to see such initiatives.