SP के आश्वासन पर अधिवक्तागण ने न्यायिक कार्यो के बहिष्कार को किया समाप्त।


स्थानीय बार एसोसिएशन आमेट के द्वारा पुलिस थाना आमेट एवं चौकी सरदारगढ़ पर कार्यरत हेड कांस्टेबल गिरधारी सिंह  हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र कांस्टेबल सरवन लाल  ईश्वर सिंह  आदि पुलिस पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चल रहे न्यायिक कार्यो के बहिष्कार को आज जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव से वार्ता के पश्चात् मिले ठोस आश्वासन पर तथा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा  2 दिन के आश्वासन पर  न्यायिक कार्यो के बहिष्कार एवम् धरना प्रदर्शन को समाप्त कर शुक्रवार से नियमित कार्य किया जाना तय किया गया।
   
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से बार एसोसिएशन आमेट द्वारा पुलिस थाना आमेट व चौकी सरदारगढ़ में कार्यरत हेड कांस्टेबल गिरधारी सिंह हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र कांस्टेबल सरवन लाल ईश्वर सिंह आदि के खिलाफ आरोपो को लेकर विगत एक पखवाड़े से  न्यायिक कार्य का बहिष्कार सहित धरना-प्रदर्शन कर इन पुलिसकर्मियों को हटाने का  तथा इनके खिलाफ लगाए गए आरोपो की जांच की मांग की जा रही थी, उक्त बहिष्कार के तहत आज अधिवक्तागण के एक प्रतिनिधिमंडल ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ सहित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गिरीश चंद्र पुरोहित श्री मुकेश देवपुरा श्री शराफत हुसैन फौजदार श्री समुंदर सिंह चुंडावत श्री भानु कुमार सोनी श्री डालचंद जाट श्री प्रफुल्ल शर्मा श्री मोहम्मद नूर शेख के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की,  जहां पर कुंभलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक श्री नरपत सिंह, आमेट थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।
   
दोनों पक्षों के मध्य काफी देर बैठक  हुई, तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा वकील प्रतिनिधिमंडल को 2 दिन में दोषी पुलिसकर्मियों को  हटाने का आश्वासन दिया और सभी मांगो पर सहमति व्यक्त की, जिस पर अधिवक्तागण न्यायिक कार्य के बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा की।

बैठक के पश्चात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने शुक्रवार से सभी अधिवक्तागण को न्यायिक कार्य में भाग लेने हेतु अपील जारी की,  इस दौरान बार एसोसिएशन आमेट में सभी अधिवक्ता गण ने हर्ष व्यक्त किया और दो दिवस में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा अविलंब हटाने के जिला पुलिस अधीक्षक के ठोस आश्वासन पर भरोसा जताया।
     
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गिरीश चंद्र पुरोहित श्री मुकेश देवपुरा श्री किशन लाल शर्मा श्री शराफत हुसैन फौजदार श्री प्रह्लाद सिंह चुंडावत श्री समुंदर सिंह चुंडावत श्री डालचंद जाट श्री प्रमोद लक्षकार श्री रतन लाल रावत श्री भानु कुमार सोनी श्री धर्मेश शर्मा श्री प्रभु प्रकाश सिंह पवार श्री लोकेश शर्मा श्री मोहम्मद नूर शेख श्री प्रफुल्ल शर्मा श्री विकास शर्मा श्री विनोद मेवाड़ा श्री मनोहर लाल खटीक श्री सत्यनारायण व्यास श्री भुवनेश आगाल सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे, बार एसोसिएशन आमेट अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राठौड़ तथा समस्त अधिवक्ता गण जिले के समस्त बार एसोसिएशन जिनमें राजसमंद रेलमगरा नाथद्वारा देवगढ़ भीम कुंभलगढ़ आदि के द्वारा आमेट बार के समर्थन में सहयोग देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें भी शुक्रवार से न्यायिक कार्यों में भाग लेने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments