Video News: लोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया बाल पथ संचालन

यशपाल कसाना


लोनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने भाग लिया। पथ संचलन लोनी रामलीला मैदान से शुरू होकर  बलराम नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जाकर संपूर्ण हुआ। बाल पथ संचलन के दौरान लोगों ने जगह जगह पथ संचलन कर रहे स्वंय सेवक बच्चों का फूल बरसा कर स्वागत किया।

पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन एवं लगभग 80 स्वयंसेवक व्यवस्था में लगे रहे । स्वयंसेवक बाल पथ संचालन में लगभग 14 वर्ष से कम उम्र के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक अनिल जी ने बाल स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में बाल स्वयंसेवकों को बंदरो की एक प्रसिद्ध कथा से उनका मार्ग दर्शन किया।


वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख गाजियाबाद मुनीश कुमार ले बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और देश के प्रति इनके अंदर भाव होता है हमारा बाल स्वयंसेवकों राष्ट्रहित में समर्पित रहें और हमारे देश के बच्चे एक अच्छा राष्ट्र निर्माण करने में भूमिका निभा सकते हैं हमारा कर्तव्य है कि देश के प्रति बच्चों को जागरूक करें जिससे अच्छे चरित्र व सही ढंग से राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्य निष्ठा से आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में समर्पित होकर पूरा सहयोग कर सकें। पथ संचालन में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में संघ के जिला संघचालक  राकेश, सह प्रांत कार्यवाह शिवकुमार, विभाग प्रचारक प्रवीर, जिला कार्यवाह शेखर, जिला प्रचारक विशाल, मोनू, डॉ राजेश, रमेश, कैलाश,  रामनिवास, मनीष, सचिन, ललित, विकास सहित अनेक दायित्व वान कार्यकर्ता व समाज के राष्ट्र भक्त लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments