एडीजी, क्राइम बी॰एल॰ सोनी के दिशा निर्देशन में हुई कार्यवाही।
जयपुर- अवैध हथियार 6 देशी कट्टे व 3 कारतूस के साथ एक आरोपी को सी.आई.डी. (सीबी) की स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार । सी॰आई॰डी॰ (सीबी) की जयपुर में बड़ी कार्यवाही। एडीजी, क्राइम बी॰एल॰ सोनी के दिशा निर्देशन में कार्यवाही।आरोपी हथियार तश्कर शान मोहम्मद पुत्र मासूक खान गाँव शमसाबाद तहसील कायमगंज जिला फरुखाबाद को जयपुर में किया गिरफ़्तार । आरोपी के कब्जे से 6 देशी कट्टे अवैध हथियार व 3 जिंदा कारतूस किये बरामद। जयपुर के थाना सिंधी कैम्प इलाक़े में पारीक कॉलेज रोड पर की गई कार्यवाही। आरोपी से की जा रही है गहन पूछताछ । आख़िर आरोपी शान मोहम्मद यह हथियार किसको देने के लीये जयपुर आया और कहा क्या वारदात को अंजाम देने के ईरादे से भरी मात्रा में हथियार लिये जा रहे थे । अब पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा की कौन है मास्टरमाइंड ओर क्या है इरादे ।
टीम में ये रहे शामिल:- सी॰आई॰डी॰, सीबी के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व हेडकानि. दुष्यंत, कानि. मुकेश, शाहिद, गंगाराम की कार्यवाही।
0 Comments