नकल रहीत शांत वातावरण मे हुआ 12वी का दौलताबाद के स्कूल मे पेपर

नकल रहीत शांत वातावरण मे हुआ 12वी का दौलताबाद के स्कूल मे पेपर


हिदी के पेपर से हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत


Yogesh Jangra: Gurugram: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार को हुई। पहला पेपर हिदी विषय का रहा। परीक्षा का समय दोपहर 12ः30 से 3ः30 बजे तक का रहा। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी 11ः30 बजे से पहुंचने लगे।

परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे आसान पेपर आने से खिले दिखे। इधर बात करे तो दौलताबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे पेपर बडे ही शांत व नकल रहीत रहा। क्योकि पेपर देते समय विद्यालय मे किसी भी प्रकार का शोर गुल नही था। और प्रधानाचार्य से बात की तो बताया कि 12वी का पेपर बडे ही शांत रूप से हुुआ। क्योकि विद्यालय मे अध्यापको द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चो को पेपर इतना आसान लगा कि बच्चो को नकल की जरूरत ही नही पडी।

प्रधानाचार्य ने कहा कि हम आशा करती हुं आगे भी शांत रूप से सैटर चलता रहेगा।
विद्यालय के अंदर प्रधानाचार्य व अध्यापको के साथ और से आउडसाईडर के लिये गुरूग्राम पुलिस ने बहुत सहयोग दिया। जिसके कारण 12वी का पेपर बडे ही आराम से हुआ।

परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर ढूंढने में नही हुई परेशानी

जिले के दौलताबाद गांव मे स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थी नोटिस बोर्ड पर अपना रोल नंबर बडे ही आराम से मिल गए। विद्यालयं की व्यवस्था इस प्रकार की गई थी कि बच्चो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

Post a Comment

0 Comments