राजसमंद: महेन्द्र वैष्णव: आमेट:
विश्वभर व देश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार सख्त दिख रही हैं और व्यापक प्रचार बाद आमजन भी इससे सर्तक दिख रहा वही राजसमंद के आमेट में इसका कोई खासा असर नही दिखाई दिया। व धारा 144 का उलंघन खुलेआम दिखाई दिया।
यहां उपखण्ड कार्यालय बाहर लोगो के एक साथ बैठे व मुख्य बस स्टेण्डसब्जी ठेले सहीत चाय नास्ता की थड़ीयो पर पांच से ज्यादा भीडभाड़ देखी गई।
इनसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही देखने को मिली वही पुरे मामले में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने कहा है तहसीलदार,पालिका व थानाधिकारी के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर चर्चा गई और चायनास्ता, सब्जी विक्रेताओ के ठेले बंद करा ट्रेवल्स एजेन्सीयो को आने जाने वाले यात्रीयो को फार्म भर स्क्रीनिंग कराई जाएगी। वही बाजारो के बंद को लेकर क्ई तरह के चर्चा के दौर जारी है।
बाईट - सजंय कुमार गोरा उपखण्ड अधिकारी
विश्वभर व देश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार सख्त दिख रही हैं और व्यापक प्रचार बाद आमजन भी इससे सर्तक दिख रहा वही राजसमंद के आमेट में इसका कोई खासा असर नही दिखाई दिया। व धारा 144 का उलंघन खुलेआम दिखाई दिया।
यहां उपखण्ड कार्यालय बाहर लोगो के एक साथ बैठे व मुख्य बस स्टेण्डसब्जी ठेले सहीत चाय नास्ता की थड़ीयो पर पांच से ज्यादा भीडभाड़ देखी गई।
इनसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही देखने को मिली वही पुरे मामले में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने कहा है तहसीलदार,पालिका व थानाधिकारी के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर चर्चा गई और चायनास्ता, सब्जी विक्रेताओ के ठेले बंद करा ट्रेवल्स एजेन्सीयो को आने जाने वाले यात्रीयो को फार्म भर स्क्रीनिंग कराई जाएगी। वही बाजारो के बंद को लेकर क्ई तरह के चर्चा के दौर जारी है।
बाईट - सजंय कुमार गोरा उपखण्ड अधिकारी
0 Comments