जिले में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, भारी वाहनों पर प्रवेश वर्जित ।


झुंझुनू जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कलक्टर सभागार में कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि झुंझुनूं शहर में 18 मार्च को कोरोना वायरस के जो तीन पॉजीटिव केस मिले थे उनका  एस. एम. एस. अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा है, जिनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। उनके सम्पर्क में आने वाले परिवार एवं अन्य लोगों के सैम्पल जयपुर भिजवाएं गए है, जिनकी अभी सूचना आनी शेष है। कलक्टर खान शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेड पर आवश्यक रूप से सर्वे टीम को लगाए एवं स्कैनिंग का कार्य संपादित करवाएं। उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्थाएं लोगों के हितों एवं उनके स्वास्थ्य के लिए की जा रही है इसमें सभी सहयोग देवें । जिला कलक्टर खान ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है प्रत्येक व्यक्ति पर एक-एक राजकीय कार्मिक नियुक्त किया गया है, जो उसके स्वास्थ्य की सूचना चिकित्सा विभाग को देने तथा उसे घर में ही रहने के लिए पाबंद करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसकी पालना नहीं करता है तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगा। खान ने विदेश से आने वाले लोगों से कहा है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और 14 दिन तक अपने घर पर ही रहे तथा कम से कम लोगों से सम्पर्क स्थापित करें, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने बताया कि जेजेटी यूनिवसिर्टी चुडैला में बनाए गए विशेष वार्ड में 29 तथा सिंधानियां यूनिवसिर्टी के विशेष वार्ड में 87 व्यक्तियों को रखा गया है। वहीं एतियात के तौर पर सेठ मोतीलाल कॉलेज की लॉ बिल्डिंग, जेजेटी यूनिवसिर्टी की हॉस्टल बिल्डिंग तथा राणी सती मंदिर के चौथे चौक को रिजर्व के रूप में रखा गया है। जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि जिले की नरहड दरगाह का उर्स स्थगित कर दिया गया है। दरगाह परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है। जायरिनों को यहां नहीं आने की सलाह दी गई है। जिले के बोर्डर को सीज कर दिया गया है एवं पूरी तरह पडताल करने के बाद ही वाहनों को जिले में प्रवेश दिया जाएगा तथा हरियाणा, पंजाब एवं राज्य के अन्य जिलों से आने वाले जायरिनों के प्रवेश पर रोक रहेगी । कलक्टर ने वार्ता में बताया कि शहर मेें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत किसी भी प्रकार की सरकारी एवं प्राईवेट बसों तथा निजी वाहन जो सार्वजनिक सवारियों को लाने व लेजाने का कार्य करते उनको शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने शादी समारोह या अन्य किसी निजी या सावर्जनिक समारोह को बडे स्तर पर नहीं करने के निर्देश दिए है।
शहर में एक किलोमीईटर क्षेत्र में लगे कर्फ्यू एरिया में जिला प्रशासन द्वारा दूध, बरेड, सब्जी, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई करवा जा रही है, ताकि कर्फ्यू क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि लोग बिना किसी काम के घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर अति आवश्यक हो तो बाहर निकले वो भी पूरे बचाव का ध्यान रखते हुए । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए नेशनल, स्टेट एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से आमजन सम्पर्क कर सकता है। परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर के निदेशक डॉ. आर.एस. छींपी ने मीडिया को बताया कि जिले में चल रहे सर्वे का कार्य कल भी जारी रहेगा। शुक्रवार तक 97 हजार से अधिक परिवारों का सर्वे करवा जा चुका है। शनिवार को भी मेडिकल टीम की ओर से सर्वे जारी रहेगा। जिले से भेजे गए 23 सैम्पल में से 16 सैम्पल नेगेटिव पाए गए है, सिर्फ तीन सैम्पल ही पॉजिटिव मिले जिनका इलाज जयपुर चल रहा है, शेष की रिपोर्ट अभी अंडर प्रोसेस है। इस अवसर पर परिवार कल्याण निदेशालय के छिपी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments