पारस बख्शी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 18 की मियांवाली कॉलोनी में सैनिटाइज अभियान चलाया गया

युवा नेता पारस बक्शी ने नागरिकों की जीवन की रक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों को कराया सैनिटाइज

गुरुग्राम 27 मार्च: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों की रक्षा के लिए युवा नेता ने वार्ड 18 के अंतर्गत मियांवाली कॉलोनी में स्वयं उपस्थित होकर सार्वजनिक स्थलों व मुख्य सड़कों आदि को सैनिटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आपने घरों में सुरक्षित रहें और अगर किसी तरह की परेशानी हो तो हमसे संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि वार्ड 18 के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है।

पारस बक्शी ने नागरिकों से निवेदन किया कि कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से स्वयं बचने और देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए लॉक डाउन अभियान को सफल बनाने के लिए अपने घरों में ही रहें और अपने को सुरक्षित रखने के साथ पूरे पूरे देश को सुरक्षा प्रदान करे

पारस बक्शी ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 65 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई और साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचाव करने के तरीके भी बताए

Post a Comment

0 Comments