20 दिन पहले हुई थी शादी, फिर ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों ने लगा ली फांसी

अजय कुमार विद्यार्थी: भरतपुर :डीग के गाँव खेड़ा ब्राह्मण में में नवविवाहित पति पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।
उक्त दम्पत्ति की शादी बीस दिन पहले हुई थी । आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चला है  ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार
हाल ही में शादी के सूत्र में बंधे इस जोड़े की शादी 20 दिन पहले हउपेंद्र निवासी खेड़ा ब्राह्मण से हुई थी I उसकी पत्नी ज्योति  शादी के बाद काफी खुश बताईं जा रहे थी ।
और विगत रात को भी दोनों अपने कमरे में एक साथ सोने कमरे में गये थे।

मगर जब वे दोनों सुबह होने के बाद भी काफी देरी तक नहीं जागे और अपने कमरे से बाहर नहीं आये तो  परिजनों ने उनको बाहर आने को कहा।
 लेकिन जब भीतर से कोई जबाब  नहीं मिला तो परिजनों ने कमरे के जगंले से देखा तो पाया की दोनों पति व पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे ।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी और उसके बाद पुलिस दोनों शवों को लेकर अस्पताल पहुंची । शव के पहुंचने पर उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने डॉक्टर नंदलाल मीणा डॉक्टर मान सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की
जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया |
जानकारी के मुताविक दोनों पति पत्नी रात को अपने कमरे में सोये थे लेकिन सुबह काफी देरी तक वे बाहर नहीं निकले |
परिजनों ने बताया की हाल ही में शादी हुई थी और दोनों काफी खुश थे साथ ही परिजन भी शादी को लेकर खुश थे कोई विवाद नहीं था मगर इस तरह से एक साथ दोनों ने अपनी जीवनलीला ख़त्म कर ली।
 उससे सभी परिजन सदमे में है और इसकी वजह के बारे में सभी अनभिज्ञ है वहीँ पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके |

Post a Comment

0 Comments