गुरुग्राम: श्री शक्ति मंदिर सेक्टर 23 गुरुग्राम में रोजाना लगभग 350 गरीब लोगों का खाना बना कर उनके ठिकानों पर जा कर दिया जाता है
आज के मॉडर्न युग में जहां सभी लोग एक दूसरे को देख कर के जलते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं इस संसार में जो किसी का दुख और दर्द नहीं देख सकते और उनके लिए अपने भंडार खोल देते हैं ऐसे ही कुछ लोग रहते हैं सेक्टर 22 A गुरुग्राम में और यह सभी लोग मिलकर के अपनी तरफ से अंशदान देखकर और बाकी सेक्टर वासियों से भी थोड़ा थोड़ा दान ले करके श्री शक्ति मंदिर में खाना बना कर के जो आसपास में गरीब परिवार रहते हैं उनको भोजन देकर के आते हैं और उन लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखते हैं मदद करने वाले राकेश मलिक , नागेन्द्र नरवाल , कबीर खान , पारुल भाटिया , नीलम सेठ अरुन यादव.
राकेश मलिक ने अजय भारत न्यूज़ के माध्यम से लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें भी अपने आसपास कोई इस तरह के गरीब व्यक्ति दिखाई देते हैं तो आज इस महामारी के दौर में और जो भी लाचार हैं उन लोगों को आप अपनी तरफ से जितना हो सकता है सहायता पहुंचाए और यदि किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं
आज के मॉडर्न युग में जहां सभी लोग एक दूसरे को देख कर के जलते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं इस संसार में जो किसी का दुख और दर्द नहीं देख सकते और उनके लिए अपने भंडार खोल देते हैं ऐसे ही कुछ लोग रहते हैं सेक्टर 22 A गुरुग्राम में और यह सभी लोग मिलकर के अपनी तरफ से अंशदान देखकर और बाकी सेक्टर वासियों से भी थोड़ा थोड़ा दान ले करके श्री शक्ति मंदिर में खाना बना कर के जो आसपास में गरीब परिवार रहते हैं उनको भोजन देकर के आते हैं और उन लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखते हैं मदद करने वाले राकेश मलिक , नागेन्द्र नरवाल , कबीर खान , पारुल भाटिया , नीलम सेठ अरुन यादव.
राकेश मलिक ने अजय भारत न्यूज़ के माध्यम से लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें भी अपने आसपास कोई इस तरह के गरीब व्यक्ति दिखाई देते हैं तो आज इस महामारी के दौर में और जो भी लाचार हैं उन लोगों को आप अपनी तरफ से जितना हो सकता है सहायता पहुंचाए और यदि किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं
0 Comments