भीड से बचने के लिए 24 घंटे खाद्य सामग्री की करवाएं सैलिंग - जिला कलक्टर खान


आवश्यक वस्तुओं की नहीं होने दे कमी, पांच से ज्यादा व्यक्ति इक्कटे मिले तो करें कार्यवाही- यु डी खान जिला कलक्टर

आवश्यक वस्तुओं की नहीं होने दे कमी, भीड से बचने के लिए 24 घंटे खाद्य सामग्री की करवाएं सैलिंग ओर पांच से ज्यादा व्यक्ति इक्कटे मिले तो करें कार्यवाही- जिला कलक्टर
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर झुंझुनूं उमरदीन खान जिले में व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडीयो कॉन्फ्रेंस की आयोजित । जिले में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हेंं खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाने, होम आईसोलेशन, कोरोना हैल्थ सर्वे, लॉकडाउन में सभी प्रकार की व्यस्था को लेकर की वीसी । जिला कलक्टर खान ने सीएमएचओं को कहा कि वे घर-घर जाकर मेडिकल सर्वे को निरंतर जारी रखे, कोई भी व्यक्ति छुटे नहीं, इसके लिए सीएमएचओ, बीसीएमओं इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें, उन्होंने कहा कि पटवारी, टीचर, आशा वर्कर, ग्राम सेवक, एएनएम, जीएनएम एवं अन्य कार्मिकों को इस संबंध में सभी एसडीओं पाबंद करें कि कोराना वायरस अफैक्टेड देश इटली एवं अन्य देश तथा दूसरे राज्य एवं राजस्थान के दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की जिले में इंट्री होते ही वे तत्काल सूचना देने के साथ-साथ उसकी टे्रसिंग करें कि वह कब विदेश से आया, उसको कब बुखार हुई, इस तरह सर्वे की क्वालिटी को महत्वपूर्ण अपनी जिम्मेदारी समझते, विदेश से आने वालों पर पैनी नजर रखी जाएं । कलक्टर खान ने कहा कि जिले के एक भी व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो इसके लिए उन्होंने डीएसओं को पाबंद करते हुए कहा कि वे खाद्यान, एलपीजी, गैस, दूध, फल-सब्जियों एवं अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई जिले में हो यह सुनिश्चित करें साथ ही सभी दुकानदारों को पाबंद करें कि वे आमजन को दूरी रखकर सामान एक-एक को शोसल डिस्टेनसिंग में रहकर सामान खरीदने के लिए प्रेरित करते हुए सामान देवें। उन्हाेंने एसडीओ को कहा कि वे फूड सप्लाई की चैन निरंतर बनी रहे, इसके लिए आने वाली गाड़ियों को आने देवें, साथ ही 24 घंटे खाद्य सामग्री सैलिंग करवाएं ताकि लोगाें की ज्यादा भीड़ ना हो। उन्होंने एसडीओं को आईसालेशन में रहने व्यक्ति के परिजनों को उनके घरों में पम्पलेंटस बनाकर उस व्यक्ति से दूर रहने संबंधी कोरोना की गाईडलाईन बनाकर उसकी पालना सुनिश्चित करें । वीसी के दौरान कलक्टर ने सभी एसडीओं को कहा कि डॉनेशन देने वाले में अगर कोई व्यक्ति अगर एक रूपये से लेकर लाख रूपये देने वाले एवं खाद्य सामग्री का किट देने वाले भी स्वागत योग्य है। खान ने कहा कि सभी दानदाताओं की सूची निर्धारित प्रारूप में भिजवाने, डॉनेशन सब से लेवें उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा 550 रूपये का खाद्य सामग्री का पैकेट की व्यवस्था करवाई जा रही है, सभी एसडीओं सर्तकता बरतते हुए अपने क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए अपने स्तर पर परीक्षण करें और किफायत से वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि भूख से कोई भी व्यक्ति बीमार ना हो यह सुनिश्चित किया जाएं। इस दौरान खान ने बताया कि सरकार द्वारा एक हजार रूपये का भुगतान उन व्यक्तियों को करवाया जाएगा जो बीपीएल, अन्योदय या अन्य परिवार नहीं है और उनके पास खाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए रूपये नहीं है और वो पात्र है, उन सभी व्यक्तियों की सूची सर्वे कर पैरामीटर के आधार पर भिजवाना सुनिश्चित करें। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पांच आदमी एक साथ इक्कटे ना हो इसकी सख्ती से पालना करवाएं, जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद से सख्ती कि जाएं, थड़ियों, पान की दुकान, चाय की दुकान पर बैठने वाले लोगों को समझाकर उन्हें बाहर इक्कटा होने से रोके। नहीं मानने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएं। हॉम आईसोलेशन मे रह रहे व्यक्ति का विशेष ध्यान रखने, मेडिकल टीम अलर्ट रहने, कालाबाजारी को रोकने के लिए कैश बनाकर कार्यवाही करने, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शराब की दुकाने बंद करवाने, ग्रामीण इलाकों में फूड की सप्लाई मैनटैन करने, पशुओं के खाने से संबंधित दुकाने खुलवाने के लिए एसडीओं एवं संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वीसी के दौरान जिला रसद अधिकारी अमृतलाल ने बताया कि राशन की दुकानों पूरे महिने खुली रहेगी, उपभोक्ता सप्ताह 1 तारीख से 15 तारीख तक है, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उस दौरान कोई भी राशन डीलर अगर दुकान नहीं खोल रहा है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। 16 तारीख से 30 तारीख तक सुबह 9 बजे से 2 बजे तक राशन डीलर राशन बाटेंगा। इस दौरान वीसी में जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, मलसीसर एसडीएम डॉ. अमित यादव, पीएमओ, सीएमएचओ, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments