Ajeybharat.com नगर पालिका ईओ व लिपिक 40 हजार की रिश्वत के साथ हुए ट्रैप ।
झुंझुनूं- चूरु एसीबी ने झुंझुनू के सूचना केंद्र कार्यालय में की ट्रैपिंग की कार्यवाही । मंडावा नगरपालिका के ईओ व बिसाऊ नगरपालिका के लिपिक को किया गिरफ्तार ।
मंडावा नगरपालिका में ईओ के पद पर है मनीष पारीक है जबकि बिसाऊ नगर पालिका के लिपिक है विकास कुमार दोनों को 40 हजार की रिश्वत के साथ एसीबी ने किया गिरफ्तार । भूमि रूपांतरण के मामले में एक लाख की मांगी थी रिश्वत । सूचना केंद्र झुंझुनू में की एसीबी ने कार्यवाही । बतादें कि ईओ व लिपिक मीटिंग में झुंझुनू सूचना केंद्र में आए हुए थे यही पर मीटिंग में हीं रंगे हाथों चूरू एसीबी ने दबोचा । एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही ।
Note :- पूरी व अधिक जानकरी के लिये क्रप्या अपडेट की प्रतीक्षा कर ।
0 Comments