ग्वाल पहाड़ी में लगभग 4 एकड़ बेशकीमती जमीन को करवाया कब्जा मुक्त
- ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा
- चारदीवारी एवं कमरों सहित टीन शेड को किया गया ध्वस्त
गुरुग्राम, 12 मार्च। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा निगम जमीनों से अवैध कब्जे हटाकर बेशकीमती जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में वीरवार को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता नईम हुसैन की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव ग्वाल पहाड़ी पहुंची। यहां पर नगर निगम की लगभग 4 एकड़ बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से जमीन पर की गई चारदीवारियों, 20-25 कमरों तथा अन्य प्रकार के अवैध स्ट्रक्चरों को धराशायी करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने विरोध करते हुए कार्रवाई को बीच मे रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन लगभग 150 पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया। इसके अलावा टीम ने अनाधिकृत रूप से बनाए गए टीन शेड को भी तोड़ा।
ज्ञात हो कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा चारों जोनों के लिए अलग-अलग इंफोर्समेंट टीमों का गठन करके इन्हें अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माणों तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
0 Comments