कोरोना महामारी से बचाव के लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड ने 50 लाख की घोषणा की

कोरोना महामारी से बचाव के लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड ने 50 लाख की घोषणा की

आमेट: महेन्द्र वैष्णव : कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने रविवार को अपने विधायक मद से कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए 50 लाख रुपये  की अनुसंशा राशि को स्वीकृत करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी का सामना सभी विधानसभा क्षेत्र वासी मिलकर करेंगे ।इसके लिए जनता सरकार की लॉक डाउन की गाइड लाइन का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकले। विधायक प्रवक्ता माधवसिंह पंवार ने बताया कि विधायक राठौड़ ने खाद्य सामग्री वितरक दल, चिकित्साकर्मी सहित प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की जनता से अपील भी की।

कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के  लोगों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव रोकथाम हेतु दवाइयां मास्क सैनिटाइजर जांच असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था राशन की खरीद के लिए 50 लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा की।साथ ही विधायक राठौड़ ने जनता से अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों के शक्ति केंद्र,प्रभारी,बूथ अध्यक्ष ,सरपंच ,वार्ड पंच ,नगर पालिका क्षेत्र में पार्षद, व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं। विधायक राठौड़ ने बताया कि अप्रवासी लोगों को अपने अपने घरो तक लाने के लिए सभी तरह के प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं ।साथ ही विधानसभा क्षेत्र लिए प्रवासियों व भामाशाह के रूप में अनेक लोग आगे आकर कोरोना बीमारी को खत्म करने के लिए अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments